साउथ के कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम बॉलीवुड की फिल्मों में भी लगाएंगे हंसी का तड़का...

Posted On:- 2024-02-12




मुंबई (वीएनएस)। साउथ की फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम अब बॉलीवुड में भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। पूरे 25 साल के अंतराल के बाद वे बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने लंबे समय बाद टाॅलिवुड में भी वापसी की है। यहां उनकी मौजूदगी को काफी समय से मिस किया जा रहा था। ब्रह्मानंदम ने ‘कीड़ा कोला’ से अपना कमबैक किया है।

बाॅलिवुड स्क्रीन पर कई सालों बाद नजर आने वाले काॅमेडियन ब्रह्मानंदम इस बार गुरु रंधावा की फिल्म में नजर आएंगे। रंधावा की यह फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ है, जिससे गुरु खुद भी अपना डेब्यू बतौर हीरो कर रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी होंगी जो ‘मेजर’ और ‘स्कंद’ जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। इस फिल्म को जी अशोक डायरेक्ट कर रहे हैं। ब्रह्मानंदम का इस फिल्म में कैसा किरदार होगा, इससे जुड़ी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है। ऑडियंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ब्रह्मानंदम की काॅमेडी का मजा दोबारा लेने के लिए। गौरतलब है टाॅलिुवड काॅमेडियन की पहली हिंदी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में भी ब्रह्मानंदम नजर आए थे, वो इस फिल्म में डॉक्टर की एक छोटी भूमिका में दिखे थे।

जहां फैंस उनका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वहीं, खुद ब्रह्मानंदम भी फिर से अपनी हंसी का जादू चलाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मजेदार बात तो यह है कि जैसे ही ब्रह्मानंदम ने टाॅलिवुड में अपनी वापसी की, तभी से उनके पास दूसरे निर्माता-निर्देशकों के प्रस्ताव भी आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ और राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आ सकते हैं। वहीं बाॅलीवुड से भी उन्हें दूसरे आफर्स मिलने की बात कही जा रही है। अब देखना बाकी है कि यह काॅमेडी का सरताज किस फिल्म में अपनी किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

तेलुगू सिनेमा में अहम योगदान
ब्रह्मानंदम ने तेलुगू सिनेमा में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। उन्होंने अब तक सैकड़ों फिल्मों में अपनी हंसी से दर्शकों को लोट-पोट किया है। आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी ने उन्हें डाॅक्टरेट की उपाधि भी दी गई है। वह इंडस्ट्री के उन काॅमेडियंस में शामिल हैं, जिनकी फीस बहुत ज्यादा है। उन्होंने थियेटर में भी अपने काम से खास पहचान बनाई। 



Related News
thumb

पिता के साथ रिश्ते को लेकर सामंथा ने तोड़ी चुप्पी

साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।


thumb

किच्चा सुदीप मां के अंतिम संस्कार में हुए इमोशनल

कन्नड़ एक्टर और बिग बॉस कन्नड़ होस्ट किच्चा सुदीप की मां सरोजा संजीव का बीते दिन निधन हो गया। अभिनेता के मां के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर...


thumb

करवा चौथ पर भजन-कीर्तन में मग्न दिखे मिस्टर एंड मिसेज कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद, चेस मास्टर विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेता अनुष्का ...


thumb

साउथ के मशहूर निर्देशक दीपक आरस का निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद और हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही है। इसी बीच साउथ के मशहूर निर्देशक के निधन की खबर सामने आई है। कन्नड़ अ...


thumb

68 वर्ष के हुये बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सनी देओल

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सनी देओल आज 68 वर्ष के हो गए। 19 अक्टूबर 1956 को जन्में सनी देओल को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता धर्मेन्द्र ...


thumb

खुशी कक्कड़ और माही का लोकगीत लागी हरदिया रिलीज

गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'लागी हरदिया' रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ औरमाही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया भोजपुरी लो...