आईपीएल के दो मैचों में बदलाव, अब इस दिन होगा मुकाबला...

Posted On:- 2024-04-02




नई दिल्ली (वीएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इन दोनों टीमों के बीच अब यह मुकाबला एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दिन पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना था, लेकिन केकेआर और राजस्थान के मैच में बदलाव के कारण अब गुजरात और दिल्ली के बीच मैच 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

आईपीएल के इन मैचों के कार्यक्रम में बदलाव रामनवमी को देखते हुए लिया गया है। इस वार्षिक त्योहार को देशभर में सनातन धर्म को मानने लोग धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव भी शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। केकेआर और राजस्थान के बीच मैच में बदलाव को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी। बताया गया था कि कोलकाता पुलिस, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के बीच इसे लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन अंततः मैच की तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को भेजे पत्र में लिखा, यह मुकाबला रामनवमी के दिन हो रहा है और पहले से ही चुनाव के कारण कुछ सुरक्षाकर्मी वहां तैनात होंगे इसलिए हम 17 अप्रैल को मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असक्षम है।

टिकट को लेकर नहीं हुआ फैसला
केकेआर-राजस्थान और गुजरात-दिल्ली के बीच मैच की तिथि में बदलाव होने की भले ही घोषणा कर दी गई हो, लेकिन आईपीएल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन मैचों के लिए पहले से ही बिक चुकी टिकटों का क्या होगा।

दो चरण में घोषित हुआ था कार्यक्रम
लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 17वें सीजन का कार्यक्रम दो चरण में तय किया था। शुरुआत में बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के 21 मैचों का कार्यक्रम घोषित किया और लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद शेष 53 मैचों का शेड्यूल घोषित किया था। बीसीसीआई ने कार्यक्रम तैयार करने के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा कि किसी भी स्थिति में होम अवे प्रारूप में दिक्कत ना आए। देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा, जबकि चार जून को नतीजे घोषित होंगे।



Related News
thumb

भारत ने जीता पहले खो खो विश्वकप का खिताब

भारतीय महिला और पुरुष टीम ने गति, रणनीति के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार रात खो खो विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम...


thumb

मोहम्मद शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है।


thumb

आरसीए स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का निधन

राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के वरिष्ठ स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का कल देर रात बीकानेर में आकस्मिक निधन हो गया।


thumb

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित करेंगे कप्तानी, टीम में इनको मिली जगह...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान रोहित शर्...


thumb

भारत की महिला टीम खो खो विश्वकप के सेमीफाइनल में

भारतीय महिला ने शुक्रवार को बंगलादेश पर 109-16 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर खो-खो विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।


thumb

विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे रणजी ट्रॉफी मुकाबला! गर्दन में आई मोच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की उम्मीद थी।