आम लोगों का भरोसा टूटना अच्छी बात नहीं है...

Posted On:- 2024-04-10




-सुनील दास

केजरीवाल दूसरे दलों के नेताओं के समान खुद को नहीं मानते थे,वह खुद को सबसे अलग मानते थे। वह शुरू में बाकी सभी दलों को भ्रष्टाचार करने वाले और खुद को ईमानदार बताया करते थे।वह अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ने निकले नेता थे इसलिए देश की जनता को उनसे दूसरे तमाम नेताओं से ज्यााद उम्मीद थी। जनता मानती थी केजरीवाल वाकई में सबसे ईमानादार नेता हैं। वह देश व राज्य के लिए जरूर कुछ अच्छा करेंगे।कम से कम वह जिस राज्य के सीएम रहेंगे वहां कोई भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। देश की जनता केजरीवाल से भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती थी और यह चाह केजरीवाल ने ही जनता में पैदा की थी।

जब तक केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते गए तो जनता सोचती थी कि बाकी नेताओं ने किया होगा, केजरीवाल तो ईमानदार हैं। जब शराब घोटाले के आरोप में केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो जनता के भरोसा टूटा और जब कोर्ट ने कह दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल की संलिप्तता है तो जनाता का रहा सहा भरोसा भी टूट गया। लोकतंत्र में जनता जिस नेता पर जिस बात के लिए भरोसा करती है, वही बात वह नेता करे तो जनता का भरोसा टूट जाता है। फिर वह बरसों तक किसी नेता पर भरोसा नहीं करती है।केजरीवाल ने जो कुछ किया है या उन पर जो कुछ आरोप लगे हैं,उससे देश की जनता का भरोसा टूटा है और यह कोई अच्छी बात नहीं है।

लोकतंत्र में जनता को अच्छे नेताओं की जरूरत होती है। अच्छे नेताओं होते हैं तो लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। भ्रष्ट नेता तो खुद भी भ्रष्टाचार करते हैं, दूसरों को भी करने की खूली छूट देते हैं और देश व राज्य को लूटते रहते हैं। पहले कम से कम सीएम का नाम तो भ्रष्टाचार में कम ही आता था। अब तो सीधे सीएम का नाम सामने आता है और उनकी गिरफ्तारी भी होती है। इससे जनता को लगता है कि इस नेता ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया और भ्रष्टाचार कर उसका विश्वास तोड़ा है।

इसका मतलब क्या है,इसका मतलब है कि सत्ता में आते ही सीएम से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार करने से बच नहींं पा रहे है। जनता की नजर में यह नेता भ्रष्टाचार करके सत्ता के लायक नहीं रह जाते हैं, बाद में जनता इनको चुनाव में नकार देती है तो यह कहते हैं कि ईवीेएम में गड़बड़ी कर चुनाव मे उनको हरा दिया गया है।

हकीकत में जनता अब सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार करने वाले दलो को नेताओं को पहचानती जा रही है और उनको केंद्र व राज्य में सत्ता से बाहर कर रही है। देश के तमाम नेताओं में पीएम मोदी ही एक ऐसे नेता है जो पहले जितने ईमानदार थे, सत्ता में बीस साल रहने के बाद उतने ही ईमानदार है। उनकी तुलना देश के किसी भी सत्ता में रहनेवाले नेता से की जाए तो सत्ता में रहनेवाले नेता के पास जितनी संपत्ति होगी उसका एक प्रतिशत भी मोदी के पास नहीं होगा। केजरीवाल जनता के लिए भविष्य के मोदी हो सकते थे लेकिन वह १२ साल में ही असफल हो गए। वहीं मोदी २० से मोदी है, जरा भी नहीं बदले हैं, सत्ता उन्हे नहीं बदल पाई और केजरीवाल को सत्ता ने पूरी तरह बदल दिया। कभी केजरीवाल पीएम मोदी का अनपढ़ राजा कहकर  मजाक उडाया करते थे आज वह जेल में है तो पूरा देश उनका मजाक उडा़ रहा है।



Related News
thumb

अब दस किलो चावल के वादे का मतलब क्या है...

हर चुनाव में राजनीतिक दल वादे करते हैं। इसके लिए घोषणापत्र जारी किया जाता है जिसमें बताया जाता है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या करेंगे,कौन से वाद...


thumb

यह अंतर जनता को दिखाई देता है...

लोकसभा चुनाव में नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं और नेता के परिवार के लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं। किसी के लिए पार्टी की जीत सबसे ज्यादा अहम है तो किसी के ल...


thumb

तो बड़ी उपलब्धि हो जाएगी साय सरकार की...

किसी भी राज्य में कोई सरकार बडी़ उपलब्धि हासिल करती है तो उसका उसको चौतरफा फायदा होता है। पार्टी में सीएम का राजनीतिक कद ऊंचा हो जाता है।


thumb

होता है अंदाजे-बयां का असर कुछ ज्यादा...

कहने को देश की राजनीति में हजारों नेता है, सभी रोज कुछ न कुछ जनता से कहते हैं। सबकी बातों का जनता पर कोई असर नहीं होता है। वह सुनते हैं, भूल जाते ह...


thumb

केजरीवाल राहुल गांधी से तो बेहतर नेता हैं...

राजनीति में सारे राजनीतिक दल यही करते हैं जब वह कोई अच्छा काम करते हैं तो चाहते हैं कि जनता व मीडिया का पूरा ध्यान उसके अच्छे कामों की तरफ रहना चाहिए।


thumb

खुफिया तंत्र की मजबूती का परिणाम है यह सफलता...

छत्तीसगढ़ में जिस तरह नक्सलियों के इलाके में घुसकर नक्सलियों के सफाए के लिए टारगेट बेस्ड आपरेशन चलाए जा रहे है, उससे साफ है कि नक्सली समस्या के समा...