अग्नि सुरक्षा सप्ताह : शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

Posted On:- 2024-04-14




बिलासपुर,(वीएनएस)। जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन आज शहर में अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता रैली निकाली गई। रैली में नगर सेना, एसडीआरएफ और फायर विभाग के लगभग 200 जवान शामिल हुए। इसमें शामिल एक दर्जन दमकल वाहन भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। । मुंगेली नाका चौक पर नगरसेना एसडीआरएफ के डीआईजी एसके ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को भ्रमण के लिए रवाना किया।


     रैली का नेतृत्व जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने किया।  रैली बिलासपुर की मुख्य चौक चौराहे यथा मुंगेली नाका,नेहरू चौक,देवकी नंदन चौक, गोल बाजार,तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, मगर पारा, इंदु चौक,राजीव गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,रिंग रोड, मंगला चौक से मुंगेली नाका चौक पर  संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न अवसरों पर अग्नि दुर्घटना में बचाव का कार्य करते हुए शहीद अग्नि शमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।  रैली के जरिए  बिलासपुर की जनता को अग्नि से सावधान रहने, अग्नि से बचाव एवं अग्नि दुर्घटना में क्या करें एवं क्या नहीं करें के सम्बंध में जानकारी से अवगत कराया गया। 


     गौरतलब है कि नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवायें तथा एसडीआरएफ मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 20 अप्रेल 2024 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी श्री नाथ ने बताया कि आज से 78 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के  विक्टोरिया डॉकयार्ड पर एक आयुध से भरे पानी जहाज में अग्नि दुर्घटना हुई थी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी जिसमें लगभग  66 अग्निशमन के कर्मचारी भी शामिल थे। तब से प्रतिवर्ष अग्नि दुर्घटना में शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं आम जनता को अग्नि दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह में अग्निशमन विभाग द्वारा रैली, बैनर, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, मॉकड्रिल आदि माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाता है। इस दौरान विविध कार्यक्रम भी होंगे।



Related News
thumb

भाजपा सरकार नक्सल नीति पर मति भ्रम की शिकार : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बस्तर में लगातार हो रही नक्सल हत्या के लिये भाजपा की विष्णुदेव सरकार की अकर्मण्य...


thumb

ओडिशा की महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का हक दिलाएगी भाजपा : बृजमोहन

ओडिशा, कांटाबांजी पहुचे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता रखी थी जिसमे ओड़िशा के नवीन सरकार को निशाने पर रखते...


thumb

इस दिन रद्द रहेगी हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो...

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार हेतु स्टेशन व स्टेशन यार्ड में नॉन इंटर...




thumb

अग्रसेन कॉलेज में 'योग की उपादेयता' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

अग्रसेन महाविद्यालय में योग विभाग तथा आई.क्यू.ए.सी द्वारा संयुक्त रूप से “आधुनिक जीवन शैली और योग की उपादेयता” विषय पर तीन-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठ...