झगड़े ने खोले 'बार' के राज, पुलिस भी हुई हैरान...

Posted On:- 2024-04-16




बिलासपुर (वीएनएस)। न्यायधानी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक झगड़े ने बार के राज खोल दिए। दरअसल 36 सिटी मॉल के तंत्रा बार में देर रात युवक-युवतियों के बीच लड़ाई हो गई थी। कार्रवाई के लिए जब पुलिस पहुंची तो सब फरार हो गए। लेकिन जब पुलिस ने वहां जांच की तो पता चला कि बार में देर रात तक चखना और शराब परोसी जा रही थी।

दरअसल, मामला रविवार 14 अप्रैल का है। जहां 36 सिटी मॉल के फ़र्स्ट फ़्लोर पर संचालित तंत्रा बार में युवक-युवतियों के बीच देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पुलिस को मिली। इस पर गश्त सेक्टर अधिकारी थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपती ने 36 सिटी मॉल के अंदर पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान 36 सिटी मॉल के बाहर लगभग छह से आठ युवक-युवतियां नशे की हालत में आपस में मारपीट कर रहे थे, जो पुलिस के पहुचते ही वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने जब बार के अंदर चेक किया तो पता चला कि देर रात लगभग एक बजे तक शराब और खाने के सामान चखना बार संचालकों और मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था, साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर नशे की हालत में युवक-युवतियां रात एक बजे डांस करते हुए मिले।

इस तरह देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार संचालकों द्वारा शराब औक चखने का सामान उपलब्ध कराना बार लाइसेंस के निर्धारित शर्तों के उल्लंघन करना पाया। साथ ही नशे में धुत युवक-युवतियां देर रात लड़ाई झगड़े एवं मारपीट जैसी घटना से माहौल खराब करते है। पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर गवाहों के सामने बार के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

बार संचालकों को हिदायत दी गई कि वो निर्धारित समय के बाद बार का संचालन न रखें। साथ ही मारपीट और लड़ाई झगड़े में चोटिल युवक और युवती ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर सूचना दी कि दो ग्रुप के बीच में बार के अंदर ही विवाद की स्थिति निर्मित हुई और बार के बाहर सिटी मॉल के पार्किंग के आस-पास दोनों ग्रुप लड़ाई करने लगे। पीड़ितों के आवेदन पर थाना सिविल लाइन में एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना जारी है।

नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के उमेश गुप्ता ने बताया कि देर रात माल के बार में तेज आवाज में गाना बजाने के साथ लड़ाई झगड़े की शिकायत मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो बार संचालक और मैनेजर देर रात तक शराब और चखना परोसा रहे थे। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।



Related News
thumb

मतदान के लिए प्रेरित करने बाल गोपाल हॉस्पिटल दे रहा है विशेष छूट

रायपुर के प्रतिष्ठित शिशु चिकित्सालय बाल गोपाल हॉस्पिटल रायपुर के मतदाताओं को प्रेरित करने परामर्श शुल्क व जांच में छूट की घोषणा की है। यह छूट मतदा...


thumb

होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज होम वोटिंग की शुरूआत हुई, जो कि 01 मई तक चलेगी। सुबह कलेक्टर ने मतदाताओं दल ...


thumb

बीएलओ मतदाता पर्ची के साथ 7 मई को वोट के लिए निमंत्रण जरूर दें : एआ...

सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन ने जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में एआरओ वासु जैन ने सभी बीएलओ को कहा कि मतदाता ...


thumb

7 मई को मतदान के लिए जागरूक करने लगाई गई दौड़

मतदाता जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत माता चौक में सुबह 6 बजे से जिला प्रशासन द्वारा रन टू वोट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें को...


thumb

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर ली अनिवार्य मतदान की शपथ

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति...


thumb

ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों व शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन म...