राजधानी में बनेंगे वेडिंग जोन, वाई-फाई के साथ मिलेगा चार्जिंग पॉइंट

Posted On:- 2024-04-16




निगमायुक्त ने किया गांधी उद्यान के पास बने सीटिंग जोन का निरिक्षण

रायपुर (वीएनएस)। रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शहर के चार जगहों का निरीक्षण किया, जहां वेंडिंग जोन के साथ ही सीटिंग जोन बनाने की भी योजना बनाई गई है। गांधी उद्यान के पास परीक्षण के लिए एक सीटिंग जोन बनाया गया है। ये 8 सीटर है। इसमें वाई फाई और चार्जिंग पॉइंट लगाया जाएगा। वेंडिंग जोन इसके आसपास बनाएं जाएंगे। लोग वेंडिंग जोन से खाने का सामान खरीद कर सिटींग जोन में बैठकर आराम से खा पी सकेंगे। साथ ही वाई फाई का भी आनन्द ले सकेंगे। मोबाईल की बैटरी भी चार्ज कर सकेंगे।

मंगलवार को निगमायुक्त मिश्रा ने इसका निरीक्षण किया। उन्हें ये पसन्द भी आई। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी जगहों के वेडिंग कार्ट और सीटिंग जोन के रंग में एकरूपता होनी चाहिए। रंग भी अच्छा होना चाहिए। जिसे देखकर ही लोगों के लगे कि ये वेडिंग जोन है और वे आकर्षित हो सकें।

उन्होंने गांधी उद्यान के साथ ही पुजारी पार्क, जब्बार नाला के पास पाम बैलीजियो के नजदीक की जगह , बूढ़ापारा धरना स्थल की खाली जगह और आमानाका के पास की जगहों का भी निरीक्षण किया। इन जगहों पर उन्होंने ये भी परखा की वेडिंग जोन में आने वाले अपनी गाड़ियां किस जगह पर पार्क कर सकेंगे। निगम के एनयूएलएम के प्रभारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि इन चारों जगहों पर पी पी पी मोड पर 500 वेंडिंग कार्य लगाने की योजना है। ये कार्ट उन जगहों के आसपास के रजिस्टर्ड वेंडर को ही दिया जाएगा।



Related News

thumb

कन्या आश्रम बारूका में जिला स्तरीय समर कैम्प का आयोजन 18 मई तक

राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के पांचों विकासखण्डों के सात शालाओं में संच...


thumb

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र, प्रधानमंत्री आवास व विभिन्न निर्माण क...

कलेक्टर अग्रवाल ने आज विकासखण्ड देवभोग के दूरस्थ क्षेत्र के विभिन्न गांवों माड़ागांव, दीवानमुड़ा, झाखरपारा एवं सुपेबेड़ा का सघन दौरा कर उन्होंने सभी ...


thumb

जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

मच्छर जनित बीमारियों में मलेरिया की तरह ही डेंगू भी बहुत घातक बीमारी है, एक समय था जब डेंगू के बारे में केवल महानगरों में निवासरत आमजन ही जानते थे...


thumb

सीईओ ने ली बैंक लिंकेज व आजीविका गतिविधियों की समीक्षा बैठक

आज जिला पंचायत सभा कक्ष में टेकचंद अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत द्वारा एनआरएलएम योजना की समीक्षा ली गई।


thumb

सीईओ ने किया पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यो का निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी, लावातरा, लेंजवारा एवं आंदू में नरेगा, प्रधानमंत्र...