मिसाइलों से नहीं अहिंसा से होगी विश्व में शांति : आचार्य विशुद्ध सागर

Posted On:- 2022-07-16




रायपुर (वीएनएस)।आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने शनिवार को विशुद्ध सभागृह फाफाडीह में कहा कि सुनना प्रारंभ कर लिया तो झगड़े नहीं होंगे। पूरा देखो और सुनो फिर बोध होगा हम लड़ कहां रहे। विश्व में शांति और अहिंसा चाहते हो तो एक दूसरे को सुनना सिखाओ, एक दूसरे को सुनना सीखो। भगवान तीर्थंकरों ने अनेकांत दृष्टि की व्याख्या की है। इसे अपनी बुद्धि में लाओ। विश्व में जब भी शांति होगी मिसाइलों से नहीं अहिंसा से होगी। अधिकार का अनाधिकृत प्रयोग मत करो जो ऐसा करता है वहां ही हिंसा भड़कना प्रारंभ हो जाती है।

आचार्य श्री ने कहा कि दूसरों का सुनना ही नहीं सीखो बल्कि सुनने का इंतजार भी करो। सुनने का इंतजार नहीं करने वालों ने घर,देश,धर्म का नाश कर दिया। पूरी बात सुनो, जो पुरुष सुना भी नहीं और सुनना भी नहीं चाहता ऐसा व्यक्ति ना परिवार का,समाज का, देश का और ना विश्व का भला करने वाला है। जो कहा जा चुका है उस संदर्भ का पता करना चाहिए। जो कह रहे हैं उसे सुन लेना चाहिए और क्या कहने वाले हैं इसका इंतजार करना चाहिए। कुछ दिन पहले देश में ट्रेनों में आग लगाई गई। पूरा सुन नहीं पाए, पूरा समझ नहीं पाए इसके पहले आग लगा दी। लड़ने से पहले पूरी बात सुन लेना समझ लेना चाहिए।
आचार्य श्री ने कहा कि घर में पानी भर रहा है आप पानी फेंकते हो, लगातार ऐसा करते हो। आप यह क्यों नहीं सोचते पानी आ कहां से रहा। छेद बंद करने क्यों नहीं जाते। दिन भर पोछा लगाते रहो फिर भी पानी नहीं रुकेगा। बोध होना चाहिए कि श्रोत कहां है। ऐसे ही अहिंसा का प्रचार ऐसे नहीं हो सकता, जिसके मन में अहिंसा नहीं आ पा रही है वह तन की अहिंसा क्या मिटाएगा।

आचार्य श्री ने कहा कि अनुरोकन ज्ञान और शब्दों का ज्ञान अलग होता है। अनुरोकन ज्ञान जीवन जी कर मिलता है, शब्दों का ज्ञान पर के मुख से मिलता है। संसार में जब कोई बात होती है निर्णय नहीं सुनाना चाहिए, निर्णय सुनना चाहिए। जितना गुरु बनना कठिन नहीं उतना शिष्य बनना कठिन है। गुरु निर्णय देंगे शिष्य को पालन करना है। कार्य करना कठिन नहीं है,कार्य का निर्णय लेना कठिन है। जैसे मजदूर अधिक मेहनत कर कम वेतन पाता है,अधिकारी निर्णय देता है उसे अधिक वेतन मिलता है।

आचार्य श्री ने कहा कि नय का तात्पर्य आपके मन का अभिप्राय है। जो आपके मन में उद्देश्य अभिप्राय है आपका निजी आशय है। अभिप्राय जैसे पानी रहित प्यास नहीं बुझती, धर्म रहित को सुख नहीं मिलता, ऐसे नय ज्ञान से रहित पुरुष के लिए तत्व का निर्णय नहीं होता है। तत्वों का निर्णय चाहिए तो नय का ज्ञान चाहिए। इसके लिए आगम का अभ्यास करना होगा। अपेक्षा समझनी होगी,कौन किस अपेक्षा से बात कर रहा है। एक दूसरे की अपेक्षा समझ लिए तो संसार के झगड़े समाप्त हो जाएंगे।

नमोस्तु चिंतन मासिक ई पत्रिका का हुआ विमोचन
मंच संचालक अरविंद जैन,दिनेश काला ने बताया आज सर्वप्रथम मंगलाचरण बाल ब्रह्मचारी अभिषेक पवई ने किया। पीके जैन आस्ट्रेलिया की ओर से तैयार नमोस्तु चिंतन मासिक ई पत्रिका का भव्य विमोचन हुआ। नमोस्तु शासन सेवा समिति की ओर से यह कार्य हर माह किया जाता है। गुरु पूर्णिमा विशेषांक  इस ई पत्रिका का विमोचन फाफाडीह दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या, मालवीय रोड दिगंबर जैनस मंदिर के अध्यक्ष  संजय नायक, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, अजीत शास्त्री पंडित, अनुराग जैन सिहोरा, दिनेश जैन काला,निर्मल विदिशा,नरेश पाटनी ने किया। दीप प्रज्वलन अक्षय, आश्रय हैदराबाद, मयंक उज्जैन,श्रीयस, शिवम, अक्षत,अमन भिलाई एवं जबलपुर से गुरु भक्त अरविंद बड़जात्या ने किया। आज मुनि प्रणीत सागर महाराज ने भी देशना दी। अर्घ्य समर्पण नागपुर,सोलापुर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,विदिशा, उज्जैन ,टीकमगढ़, भिंड, ग्वालियर, दुर्ग,भिलाई ,राजिम ,बिहार सहित  सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर से उपस्थित सभी भक्तों ने किया।कार्यक्रम के अंत मे जिनवाणी मां की स्तुति की गई। आज दोपहर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फाफाडीह के खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री का दर्शन लाभ व उनसे मंगल आशीर्वाद लिया। रविवार सुबह 8:30 बजे नियमित प्रवचन होगा। साथ ही दोपहर 2:30 बजे से आचार्य श्री का विशेष प्रवचन होगा।



Related News
thumb

हवा में नमी के असर से छत्‍तीसगढ़ में बदल रहा है मौसम

दो मौसमी तंत्र सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है, जिससे मंगलवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज...


thumb

CGPSC ने बायलर इंस्पेक्टर पद के लिए निकाली भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की तरफ से 11 महीने के लंबे अंतरात के बाद भर्ती निकाली गई है।


thumb

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प...


thumb

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 24 को प्लेसमेंट कैम्प

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 24 अक्टूबर 2024 को सुजूकी मोटर्स-शेपर्स टैलेंट हायर सर्विस (कैम्पस रिक्रूटमेंट पार्टनर) की ओर से 24550 ...


thumb

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रत...

छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में प्रदेश सरकार के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा आज माता सरस्वती की छ...


thumb

सामजिक पेंशन व सहायक उपकरणों की आवश्यकता वाले आवेदनों का परीक्षण कर...

कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रो एवं ग्रामीण अंचलों से अपनी समस्याओं के निराकरण आए आम नागरिकों की परेशानियों को ...