कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं : नरेंद्र मोदी

Posted On:- 2024-04-23




सक्ती की जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

सक्ती (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सक्ती में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ भी मांगा आपने मुझे दिया है। आप मेरे लिए एक काम और करिए मेरे लिए समय निकालकर मतदान देने जरूर जाना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं।  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराकर साधु संतो का अपमान किया। 2014 से पहले  एक ही परिवार लोगों ने सरकार चलाई है। कांग्रेस का गरीबी से कोई लेना देना नहीं है।

मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो : पीएम

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी तरह मैं भी गरीबी जी कर आया हूं। नमो ड्रोन दीदी वाले अभियान से लाखों बहनों को सीधा लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो। पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना आने वाले पांच सालों तक चलती रहेगी।

मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है न ही कोई नीति है। पीएम ने कहा कि मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है, पीएम मोदी ने कहा कि मैं लोकल फॉर वोकल की बात करता हूं। कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। आगे पीएम मोदी ने आगे कि जब तक मेरी माताएं- बहने मेरे साथ हैं मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले मेरे मरने की माला जपते हैं। मैं आत्मनिर्भर भारत की बात करता हूं, मैं लोकल फॉर वोकल की बात करता हूं। कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे।



Related News
thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...


thumb

ग्राहक सेवा केंद्र में महिला से ठगी

जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...


thumb

IED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम...

ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।


thumb

शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।


thumb

महिला डिजिटल अरेस्ट से बची

भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से ना सिर्फ महिला डिजिटल अरेस्ट से बची, बल्कि उसके 45 लाख रुपए भी बच गए।


thumb

हाथी को करंट लगाकर मरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में हाथी की मौत मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.