“घर आजा संगी” अभियान के तहत 100 से अधिक प्रवासियों को किया गया कॉल

Posted On:- 2024-04-28




जशपुरनगर (वीएनएस)। जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत भी विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों, युवाओं सहित जिले के अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

  “घर आजा संगी” अभियान के तहत विकासखंड कांसाबेल, पत्थलगांव, दुलदुला,कुनकुरी, मनोरा एवं बगीचा विकासखंड  प्रवासियों और पलायन करता परिवार के सदस्यों से फोन से बातचीत की गई और मतदान दिवस में भाग लेने हेतु उन्हें सूचित एवं आमंत्रण किया गया । बगीचा विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ष्बिहानष् की दीदियों द्वारा विशेष कॉल सेंटर बनाकर अबतक  116 प्रवासियों से संपर्क साधा गया, फोन कॉल के माध्यम से उन्हें 7 मई मतदान दिवस होने की सूचना दी गई एवं मतदान में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विकासखंड के ग्रामीण और आदिवासी इलाके के हाट- बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है।

 

 अभियान के तहत वीडियो कॉल, वॉइस कॉल के जरिए संपर्क कर मतदान के लिए निमंत्रण दिया जा जा रहा है। साथ ही उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।

समूह की महिलाओं समेत अधिकारियों  के द्वारा अपील की जा रही है कि, वे अपने घर आकर 7 मई 2024 को मतदान करने अपने संबंधित मतदान केंद्र में जाए। लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। इसके साथ ही घर परिवार, आस-पड़ोस और अपने से जुड़े सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।


    आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं  “घर आजा संगी” अभियान के तहत जिले एवं राज्य से बाहर गए ग्रामीण मतदाताओं को अपने मताधिकार  का प्रयोग कराने प्रशासन अभियान चला रहा है।



Related News
thumb

नियद नेल्लानार योजनाओं के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुन...

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर बच्चों के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र, आयुश...


thumb

गायत्री परिवार ने अवंती विहार तालाब से की निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों व नगरवासियों ने 14 मई को गंगा सप्तमी क...


thumb

खारुन नदी में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था नहाने

खारुन नदी में डूबने से राजधानी के एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ खारुन नदी से लगे महादेवघाट के पास बने एनीकट ...


thumb

पत्थलगांव में जल संरक्षण के लिए में तालाबों, नदियों, डैम का गहरीकरण

जिले में ग्रीष्मकालीन में जल संरक्षण के लिए काम किया जा रहा है। पानी का स्टॉक कर जल स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पंचायत पत्थलगांव सहित जिले के अ...


thumb

ग्राम सुदामानगर में प्रशासन ने रोकाया बाल विवाह

राम नवमी और अक्षय तृतीया को बिना मुहुर्त के विवाह करने की परंपरा को देखते हुए जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी मैदान...


thumb

’’हमर सुघ्घर ऑफिस’’ जिला प्रशासन की अभिनव पहल

जिला संयुक्त कार्यालय के बेहतर संचालन एवं कार्यालय व्यवस्थाओं को सुगम, सरल स्वच्छ व पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ’’हमर सुघ्घर ऑफि...