मतगणना निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा, इसे गंभीरता और पूरी सतर्कता से करें : कलेक्टर

Posted On:- 2024-05-23




बेमेतरा (वीएनएस)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़  की मतगणना चार जून को कृषि उपज मंडी बेमेतरा के निर्धारित मतगणना कक्ष में सुबह 8.00 बजे से शुरू होगी। आज कलेक्ट्रेट के  दिशा सभाकक्ष में गणना पर्यवेक्षक /गणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ। पहली पाली का प्रशिक्षण 11 बजे पूर्वाह्न  और दूसरी पाली प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से हुआ। पहली पाली में मतगणना दल क्रमांक 01 से32 तक शामिल होंगे। वही दूसरी पाली में क्रमांक 33 से 64 तक के मतगणना दलों ने प्रशिक्षण लिया। 

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है। इसे पूरी गंभीरता व सतर्कता से निर्वहन करें। सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें। राजनीतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हर राउण्ड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें। मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें। मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। 

मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के ‍दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक कक्ष, सीलिंग कक्षों, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी। बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।

प्रशिक्षण के दौरान सीईओ ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर अंकिता, डिप्टी कलेक्टर के अलावा प्रशिक्षण में ज़िले की तीनों  विधानसभा के सहायक रिटर्निग ऑफ़िसर (एआरओ) मौजूद थे। 




Related News

thumb

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग नव दंपत्तियों को दिए आशीर्वाद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामुहिक आदर्श विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दुर्ग के अग्रसेन ...


thumb

समर्थ राष्ट्र का निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव होगा : मोतील...

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं गायत्री परिवार जिला रायपुर के संयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ संतोषी नगर के आयोजन ...


thumb

विक्षिप्त व्यक्ति का रेस्क्यू कर भेजा गया मानसिक चिकित्सालय

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग अमले द्वारा ग्राम खरवत एवं छिन्दडाड़ के आसपास घुम रहे दो विक्षिप्त व्यक्ति राजू एवं दीना का...


thumb

कलेक्टर निर्देश पर ग्राम कटगोड़ी में सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत राकेश साहू के मार्गदर्शन में विगत दिवस सोनहत तहसील के अंतर्गत ग्राम कटगोड़ी म...


thumb

पीएम जनमन योजना से वनांचल में बदलाव की बयार

पीएम जनमन योजना से वनांचलों में बदलाव की बयार बहने लगी है। सुदूर वनाच्छादित गांवो में निवासरत बैगा और बिरहोर आदिवासियों के दिन अब बहुरने लगे हैं। उ...