लखनऊ (वीएनएस)। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सक्रिय सदस्य नूरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नूरुद्दीन को एटीएस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को आलमबाग से गिरफ्तार किया। आरोपित पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों की पैरवी करता था। नूरुद्दीन और उसके साथी बिहार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में गड़बड़ी करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था।
एडीजी एटीएस नवीन अरोरा ने बताया कि पटना के पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर आरोपित को गिरफ्तार करने में मदद की मांग की थी। बिहार पुलिस की एक टीम लखनऊ आई थी। टीम ने आरोपित के बारे में जानकारी साझा की। इसके बाद एटीएस ने नूरुद्दीन को आलमबाग स्थित मवैया रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया गया। नूरुद्दीन यहां मुस्लिम मुसाफिर खाना चारबाग में ठहरा था।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वर्ष 2015 में वह पीएफआइ दरभंगा के जिलाध्यक्ष सनाउल्लाह के संपर्क में आया था। इसके बाद वह पीएफआइ और एसडीपीआइ से जुड़ गया और तब से उनका सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2020 में नूरुद्दीन दरभंगा विधानसभा सीट से एसडीपीआइ के बैनर से चुनाव भी लड़ा था। आरोपित को तब छह सौ वोट मिले थे। आरोपित ने बताया कि उसने वर्ष 2017 में दरभंगा स्थित सीएम ला कालेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी।
पीएफआइ और एसडीपीआइ के सदस्यों से संबंधित वादों की पैरवी अधिवक्ताओं के माध्यम से अलग अलग न्यायालयों में करता था। आरोपित के साथियों अतहर परवेज और जलालुद्दीन को बिहार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों के पास से पीएफआइ से संबंधित पर्चा, झंडा और बुकलेट समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। बिहार पुलिस आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।
जेल से जमानत पर रिहा हुए बारामुला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बस ए...
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 10,900 करोड़ रुपये की 'पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेट...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस इस बार हरियाणा में 70 से अधिक सीट लेकर आ रही है। अगर यह आंकड़ा 80 तक भ...