बालवाड़ी केंद्रों के शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Posted On:- 2024-06-08




बिलाईगढ़ (वीएनएस)। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने लगातार हर सम्भव प्रयास किया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सरकार अपनी-अपनी योजनाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी व सरकारी स्कूलों के बच्चों का भविष्य बनाने भरपूर प्रयास कर रही है। शायद यही वजह है कि सरकार अनेक योजनाओं के तहत शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी तरह-तरह का प्रशिक्षण देती है।

इसी कड़ी में बिलाईगढ़ ईलाका के 98 संचालित बालवाड़ी केंद्रों के शिक्षक,शिक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि बिलाईगढ़ के सामुदायिक भवन में  विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण आयोजित किया गया हैं। प्रशिक्षण 6 जून से शुरू होकर 8 जून तक जारी हैं। यह प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलता है। इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण देने  दो मास्टर ट्रेनर तैयार किया  गया है जो शिक्षक, शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहें हैं।

जानकारी के मुताबिक बालवाड़ी योजना का उद्देश्य राज्य भर के 5-6 साल के बच्चों के मनासिक अध्यात्म, बुद्धि विकास को बढ़ावा देने सहित उनके सीखने, समझने की क्षमता व खेल-खेल में उन्हें विकास करना है। इसके अलावा उन्हें स्कूल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार करना है ताकि वह पहली कक्षा में पढ़ने स्कूल जाए तो वह उस लायक पूरी तरह से तैयार हो चुके हो।

वहीं दूसरी ओर यह भी जानकारी सामने आई हैं कि बिलाईगढ़ ईलाका के कुछ बालवाड़ी केंद्रों को शासन की ओर से पंद्रह-पंद्रह हजार की भी मदद दी गई है, ताकि बालवाड़ी केंद्रों में बच्चों को आकर्षित करने चित्रकारी, पेंटिंग की जा सके।



Related News
thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...


thumb

कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने समन्वित प्रयास करें अधिका...

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में ...


thumb

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर : नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी ...

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों में 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण ...