लोन वर्राटू से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Posted On:- 2024-06-16




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के घर वापसी अभियान लोन वर्राटू से प्रभावित होकर नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में दो नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक नक्सली पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से संगठन छोडऩे की लगातार अपील की जा रही है। इसके फलस्वरूप संगठन के सदस्यों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष उमेश उर्फ भीमा हेमला, उम्र 35 वर्ष द्वारा उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप उपमहाद्रीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक के गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया।

उक्त नक्सली विभिन्न वारदातों में शामिल था इसके फल स्वरुप राज्य शासन द्वारा 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी कड़ी में गोन्डेरास पंचायत प्लाटून मिलिशिया सदस्य जोगा मुचाकी, उम्र 25 वर्ष द्वारा भी पुलिस अफसर के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। उक्त नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत फुलबगड़ी थाना अंतर्गत गोंडेरास गांव का निवासी है। इस समर्पण में सीआरपीएफ की 111 वाहिनी 231 विवाहिनी और विचारधारा की प्रचार प्रसार में शामिल था। उक्त समर्पण डीआरजी कार्यालय में हुआ। इस सफलता में सीआरपीएफ नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Related News

thumb

मानिकपुरी ने दी अजय चंद्राकर को स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की शुभकाम...

सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं बेलर मण्डल के महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, पूर्वमण्डल अध्य्क्ष एवं नवनिर्वा...



आईटीआई भटगांव में प्लेसमेंट कैंप आज

भारत सरकार के सीटीएस स्कीम के तहत संचालित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु 25 जून 2024 को आईटीआई भटगांव में प्लेसमें...


thumb

राशनकार्ड का नवीनीकरण शीघ्र कराएं नागरिक

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नागरिक वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण कर सकते हैं।


thumb

कलेक्टर ने नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश

नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण...