कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी

Posted On:- 2024-06-21




बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिले भर से आये किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी के कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। 

इस दौरान कलेक्टर ने किसानों की बात आसानी से प्रशासन तक पहंुचे इसके लिए किसान कल्याण समिति बनाने की निर्देश दिए है। किसान कल्याण समिति का विस्तार न केवल जिला स्तर तक बल्कि विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक किया जायेगा। इसके साथ ही किसानों को खाद, बीज, रासायनिक दवाईयों की अनुपलब्धता एवं कृषि विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी हेतु जिला स्तरीय कृषि हेल्प लाईन नम्बर 9109917787 जारी किया गया है। जिले के कोई भी किसान इस नम्बर पर फोन कर शिकायत एवं सहायता प्राप्त कर सकते है। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर सोनी को कसडोल के सहकारी समिति में स्टॉफ की कमी, राखड़ में पाउडर एवं डीएपी के स्टॉक में कमी के बारे में जानकारी कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

इस दौरान कलेक्टर सोनी जिले के सभी किसानों को बताया कि पलारी विकासखण्ड अंतर्गत छेरकापुर में नवीन बीज प्रक्रिया केन्द्र प्रारंभ हो गई है। जहां पर बीज की ग्रेंिडंग सहित पेकिंग कर सहकारी समितियों के माध्यम से अगले वर्ष से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करायी जायेगी। इससे जिले की रायपुर पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर सोनी किसानों से अपील करते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार संदिग्ध गतिविधियां या सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है तो उसकी जानकारी अवश्य रूप से जिला कन्ट्रोल रूम 94791-90629 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

इस दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें बीज के उपलब्धता, फसल चक्र, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एक्सटेंशन रिफॉर्म, सबमिशन ऑन सीड, सीड एंड प्लॉटिंग मटेरियल अंतर्गत बीज ग्राम योजना, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दलहन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजा सहित अन्य योजनाओं शामिल है। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि, उप संचालक कृषि दीपक नायक, डीएमओ निधि शंशाक दुबे, उद्यानिकी सहायक संचालक आर आर वर्मा, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी शर्मा सहित क्रेडा, बीज विकास निगम, कृषि एवं सहकारिता के विकासखण्ड स्तर अधिकारी गण उपस्थित रहे।




Related News
thumb

पशु संगणना आज से शुरू

पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए नीतियों, कार्यक्रमों इत्यादि योजना बनाने के लिए हर 05 वर्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार पशु संगणना आयोजित की जाती ...


thumb

पशुधन विकास विभाग प्रत्येक शुकवार केसीसी कैम्प

पशुधन विकास विभाग की ओर से पशुपालन करने वाले पशुपालकों को डेयरी, बकरी पालन, सूअर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ...


thumb

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास मेला में हितग्राहियों ...

प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने नारायणपुर जिले के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रधानम...


thumb

जिले के प्रभारी मंत्री वर्मा ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल ख...

प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने आज रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल खेल मेला का शु...



thumb

राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह का आर्गे...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह आत्मा योजना द्वारा संचालित आर्गेनिक फू...