महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त सोमवार को जारी करेंगे मुख्यमंत्री

Posted On:- 2024-06-30




लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित करेंगे मुख्यमंत्री

रायपुर  (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त सोमवार एक जुलाई को जारी करेंगे। योजना के अंतर्गत लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में मुख्यमंत्री श्री साय 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपए देने का संकल्प लिया था। शपथ लेने के तीन महीने के भीतर ही इस महती योजना पर काम शुरू हो गया।  प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वे का काम पूरा करते हुए हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी। इसके पश्चात नियमित रूप से यह किश्त जारी की जा रही है। नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं काफी खुश हैं। कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को इससे व्यवस्थित कर पा रही हैं, कुछ महिलाएं इस राशि को अपनी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं तथा कुछ भविष्य के लिए निवेश कर रही हैं। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलकते हैं। डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण हो रहा है इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। बीते दिनों जनदर्शन में बहुत सी महिलाएं आयी उन्होंने अपने आवेदन दिए साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि विष्णु का सुशासन हमारे जीवन में बहुत सुख-समृद्धि लेकर आया है। इसके पहले महिलाओं को लेकर इतनी अच्छी योजना हमारे राज्य में क्रियान्वित नहीं की गई थी। इससे हमारे सपने पूरे हो रहे हैं। 

सोमवार को जब मुख्यमंत्री पांचवीं किश्त का अंतरण महिलाओं के खाते में करेंगे, तब स्वतः ही महिलाओं के जीवन में कुछ खुशियां और भी जुड़ जाएंगी। मातृ शक्ति को मजबूत कर प्रदेश को विकसित बनाने का जो विजन मुख्यमंत्री ने देखा है, उस विजन की राह में एक मील का पत्थर इस दिन फिर जुड़ जाएगा।




Related News
thumb

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 7वां राष्ट्रीय जीएसटी दिवस

कार्यालय आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवाकर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर (छ. ग.) में 7वां राष्ट्रीय जीएसटी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...


thumb

छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप सुषमा कुमार का प्रतिष्ठापन समारोह संपन्न

छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप, द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार का प्रतिष्ठापन समारोह शनिवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डायसिस ...


thumb

मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने...


thumb

शहरों के सुनियोजित और संतुलित विकास के लिए काम करें सभी आयुक्त और स...

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी नगरीय न...


thumb

छत्तीसगढ़ डायसिस की पहली महिला बिशप बनीं पादरी सुषमा कुमार

छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप पादरी सुषमा कुमार चुनी गई हैं। दिल्ली में सोमवार को चर्च अॉफ नार्थ इंडिया के सिनड मुख्यालय में नए बिशप का चुनाव हुआ। सि...


thumb

प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों को किया जाए आदर्श बैंक के रूप में विकसि...

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आज अटल नगर नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री श्री ...