उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यकारिणी समिति का बैठक

Posted On:- 2024-07-10




महासमुंद (वीएनएस)। ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘ के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण प्रभात मलिक के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एस. आलोक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित किया गया। सीईओ आलोक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र प्रवर्तित योजना है जो “सभी के लिए शिक्षा“ के लिए प्रारंभ की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में 35000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य है।

सीईओ एस आलोक ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि “उल्लास नवभारत साक्षरता“ केंद्र को संचालित करने के लिए व्ही.टी. के रूप में स्वयं सेवी, डाइट के अध्ययनरत बच्चे, शिक्षक एवं 10वी, 12वीं में अध्ययनरत बच्चों का चयन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य शासन द्वारा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा व्ही.टी. के रूप में कार्य करने पर 10 अंक बोनस अंक प्रदाय किया जाता है। अतः इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी प्राचार्य बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित करें एवं उनका पंजी संधारित कर असाक्षरों को साक्षर करने प्रेरित किया जाएं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड नोडल अधिकारियों से ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के सर्वे ’’उल्लास एप्प’’ में एंट्री कार्य के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों को 01 सप्ताह के भीतर एंट्री के कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने सीईओ को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियां से एंट्री कार्य से आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया उसका समाधान बताया। सीईओ ने सभी अधिकारियों और शिक्षकों को आम जनता को ’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान कर तथा अभियान चलाकर एंट्री कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ने ’’उल्लास केंद्र’’ तथा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन, उल्लास कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण, प्रवेशिका निर्माण, पठन-पाठन सामग्रियों की व्यवस्था, ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं, कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा उल्लास केन्द्रों का संचालन आदि की विस्तृत समीक्षा की।

सीईओ आलोक ने कहा कि 2022-23 से 2024-25 तक जिले के असाक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का शीघ्र ही चिन्हांकन करके उसे उल्लास पोर्टल में दर्ज करना है। इसके लिए सीईओ आलोक ने जिला एवं विकासखंड के सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक एवं नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी की भी चयन कर करें, जिनके माध्यम से यह अभियान सुचारू रूप से समय सीमा में चलाया जाना है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव मोहन राव सावंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास समीर पांडेय, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद, रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी महासमुंद, ने बैठक को संबोधित किया, डी.एन. जांगड़े, प्रभारी डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, ब्रिजेश, प्रभारी युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, महासमुन्द विकासखण्ड के बीईओ, लीलाधर सिन्हा एबीईओ, गजेन्द्र ध्रुव बीआरसीसी, ईश्वर चन्द्राकर नोडल अधिकारी तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली विकासखण्ड बीईओ, बीआरसीसी एवं नोडल अधिकारी अपने जनपद पंचायत के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़।



Related News
thumb

कलेक्टर ने रात में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...


thumb

लोफंदी में चला विशेष साफ-सफाई अभियान

लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...


thumb

मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना

जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...


thumb

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने की मतदान तैयारियों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...


thumb

कलेक्टर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल वाहन को किया रवाना

जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...


thumb

मनेन्द्रगढ़, नई लेदरी, झगराखाण्ड खोंगापानी और जनकपुर की मतदान केंद्र...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...