सेग्रीगेशन यार्ड में किया जाएगा सूखा और गीला कचरा अलग

Posted On:- 2024-07-10




समूह की महिलाएं की महिलाएं दे रही स्वच्छता का संदेश

धमतरी (वीएनएस)। कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत जरवायडीह के आश्रित ग्राम खपरी में एस.एस.जी.शेड सेग्रीगेशन यार्ड का निर्माण किया गया है। यह निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राशि 4.28 लाख, 15 वे वित्त  के तहत 0.40 लाख एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राशि 0.55 लाख अभिसरण से किया गया है। गांव की  स्व सहायता समूह की महिलाएं इन कार्यों में जुड़ी हुई है। ये महिलाएं कचरा को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करेंगे।

कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बाँटने की प्रक्रिया में उसे अलग-अलग श्रेणियों में बाँटना शामिल है। कचरे की श्रेणियाँ कचरे की विशेषताओं पर आधारित होती हैं। कचरे को उचित तरीके से अलग करने के लिए कचरे के प्रकार की सही पहचान करना ज़रूरी है।

सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने सेग्रीगेशन यार्ड (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) के बारे में बताया कि-जिले में सेग्रीगेशन यार्ड के 241कार्य के लिए 09 करोड़ 80 लाख 16 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। स्वच्छता की दृष्टि से समूह की महिलाओं को कार्य दी गई है। इस संबंध में उन्हें उचित मार्गदर्शन भी दिया गया है। कचरे को डंपिंग या संग्रह के बिंदु पर उसकी श्रेणी में रखा जाता है। उनके जैविक, भौतिक और रासायनिक गुणों के आधार पर, कचरे को कई श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है। समूह की महिलाएं गीला कचरा, सूखा कचरा को अलग- अलग करके आमदनी का जरिया ढूंढते हैं। गीला कचरा के अंतर्गत बायोडिग्रेडेबल जैविक कचरे को संदर्भित करता है। खाद्य पदार्थ, गंदे खाद्य रैपर, स्वच्छता उत्पाद, यार्ड अपशिष्ट, कागज तौलिए हैं।इसी तरह सुखा कचरा जैसे-कागज, कपड़े, प्लास्टिक, लकड़ी, कांच, आदि। सैनिटरी अपशिष्ट के तहत इस्तेमाल किए गए डायपर, सैनिटरी टॉवल या नैपकिन, ई-कचरा के रूप में फेंके गए विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। कंप्यूटर, टेलीविजन, वीसीआर, स्टीरियो, कॉपियर ये सब इनके अंतर्गत आते हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बिमला देवदास ने बताया कि-जिला कार्यालय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत में बढ़ते कचरे के उत्पादन के बारे में समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है  और उचित कचरा प्रबंधन के महत्व पर भी जोर दे रहे हैं। पंचायत के आश्रित ग्राम खपरी में एस.एच.जी.शेड सेग्रीगेशन यार्ड का निर्माण किया गया है। समूह से जुड़ी महिलाएं कचरा कलेक्शन कर स्वच्छता का संदेश दे रही हैं। वो कहती हैं कुड़े कचरे का हो निपटान, तभी बनेगा देश महान। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल।



Related News
thumb

जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया स...


thumb

जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में औसत मतदान 70.48 प्रतिश...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभा...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। ...


thumb

जिले के नगरीय निकायों में हुआ ऐतिहासिक 81.13 प्रतिशत मतदान

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत आज जिले की नगरपालिका परिषद कांकेर सहित नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर के मतदाताओं ने उत्सा...


thumb

राजिम कुंभ का स्वरूप और स्थान हुआ परिवर्तित: नवीन मेला मैदान में बन...

छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम में 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी मह...


thumb

राजिम कुंभ कल्प में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर श...