जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव में छात्रों ने दिखाया दमखम

Posted On:- 2024-07-21




सक्ति (वीएनएस) । जवाहर नवोदय विद्यालय सक्ति में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इसमें  जिले के विभिन्न स्कूलों से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

प्रेरणा उत्सव में प्रथम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकला, निबंध, कविता लेखन, वाचन, एकल नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

इन प्रतियोगिताओं के लिए तीन थीम निर्धारित की गई थीं: मेरा चयन प्रेरणा प्रोग्राम के लिए क्यों होना चाहिए, भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण,2047 में विकसित भारत । तत्पश्चात चयनित प्रतिभागियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया, जिसमें से एक छात्र और एक छात्रा को वडनगर, गुजरात में प्रायोगिक ज्ञान और प्रेरणादायक शिक्षण के लिए चयनित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

विद्यालय के प्राचार्य  ए.बी. सक्सेना के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें वरिष्ठ हिंदी शिक्षक आर.पी. तिवारी, कला शिक्षक डॉ. विपिन सिंह और अंग्रेजी शिक्षक  एन.के. सारथी ने जज की भूमिका निभाई। 

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय पुरस्कृत विज्ञान शिक्षक  के.के. पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप भारत की विविधता में एकता, वसुधैव कुटुंबकम और मूल्य-आधारित शिक्षा को समर्पित है।  पटेल स्वयं भी वडनगर गुजरात में प्रेरणा प्रोग्राम के अंतर्गत मेंटर के रूप में कार्य कर चुके हैं।


प्रेरणा प्रोग्राम अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम है, जो गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म स्थान और उनके प्राइमरी स्कूल को प्रेरणा संस्थान के रूप में विकसित करके आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं सात दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न मूल्यों और जीवन कौशल का अध्ययन करके प्रेरणा एंबेसडर के रूप में अपने जिले में कार्य करेंगे।

इस प्रेरणादायक उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।



Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...