जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव में छात्रों ने दिखाया दमखम

Posted On:- 2024-07-21




सक्ति (वीएनएस) । जवाहर नवोदय विद्यालय सक्ति में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इसमें  जिले के विभिन्न स्कूलों से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

प्रेरणा उत्सव में प्रथम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकला, निबंध, कविता लेखन, वाचन, एकल नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

इन प्रतियोगिताओं के लिए तीन थीम निर्धारित की गई थीं: मेरा चयन प्रेरणा प्रोग्राम के लिए क्यों होना चाहिए, भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण,2047 में विकसित भारत । तत्पश्चात चयनित प्रतिभागियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया, जिसमें से एक छात्र और एक छात्रा को वडनगर, गुजरात में प्रायोगिक ज्ञान और प्रेरणादायक शिक्षण के लिए चयनित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

विद्यालय के प्राचार्य  ए.बी. सक्सेना के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें वरिष्ठ हिंदी शिक्षक आर.पी. तिवारी, कला शिक्षक डॉ. विपिन सिंह और अंग्रेजी शिक्षक  एन.के. सारथी ने जज की भूमिका निभाई। 

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय पुरस्कृत विज्ञान शिक्षक  के.के. पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप भारत की विविधता में एकता, वसुधैव कुटुंबकम और मूल्य-आधारित शिक्षा को समर्पित है।  पटेल स्वयं भी वडनगर गुजरात में प्रेरणा प्रोग्राम के अंतर्गत मेंटर के रूप में कार्य कर चुके हैं।


प्रेरणा प्रोग्राम अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम है, जो गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म स्थान और उनके प्राइमरी स्कूल को प्रेरणा संस्थान के रूप में विकसित करके आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं सात दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न मूल्यों और जीवन कौशल का अध्ययन करके प्रेरणा एंबेसडर के रूप में अपने जिले में कार्य करेंगे।

इस प्रेरणादायक उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।



Related News
thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...


thumb

ग्राहक सेवा केंद्र में महिला से ठगी

जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...


thumb

IED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम...

ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।


thumb

शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।


thumb

महिला डिजिटल अरेस्ट से बची

भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से ना सिर्फ महिला डिजिटल अरेस्ट से बची, बल्कि उसके 45 लाख रुपए भी बच गए।


thumb

हाथी को करंट लगाकर मरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में हाथी की मौत मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.