जिले मे मादक पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार-व्यवसाय पर रोक लगाने प्रभावी उपाय सुनिश्चित की जाए : कलेक्टर

Posted On:- 2024-07-24




बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर चन्द्रवाल ने नशापान को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए जिले में मादक पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार व्यवसाय पर रोक लगाने के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को नशापान से दूर रखा जा सके। 

कलेक्टर चन्द्रवाल स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों का अनाधिकृत व्यवसायियों का व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीशनल एसपी अशोक जोशी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आबकारी, खाद्य, औषधि एवं ड्रग नियंत्रण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों में अवैध गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की खेती पर बीट गार्ड/फाॅरेस्ट गार्ड के माध्यम से सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस संबंध में जानकारी संज्ञान में आने पर तत्काल उचित कार्रवाई करने तथा टीम के सदस्यों के साथ मिलकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चिह्नांकित स्थलों में नशामुक्ति के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक से जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्र के वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाररास में नशामुक्ति केन्द्र स्थापित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाररास नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती होने वाले चिकित्सकों के द्वारा जाँचकर उनका समुचित उपचार की जाती है। 

उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने पाररास नशामुक्ति केन्द्र में 15 सदस्यी टीम कार्यरत होने की जानकारी दी। बैठक में चन्द्रवाल ने फूड एवं ड्रग इंसपेक्टर को नशीली दवाओं के उत्पादन, विक्रय, रखरखाव आदि के संबंध में एजेंसियों के प्रतिमाह सरप्राईज जाँच करने के भी निर्देश दिए। इसके अलाव उन्होंने फूड एवं ड्रग इंसपेक्टर को जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की नियमित जाँच करने तथा डाॅक्टरों के सुझाव के बिना नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर्स को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले हानि के संबंध में आम जनता में जागरूकता लाने के लिए नियमित रूप से नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।




Related News
thumb

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय का कि...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान किया क...


thumb

संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व ...

संगीत एवं कलाधानी नगरी रायगढ़ में आज 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिन तक चलने वाले इस समारोह...


thumb

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने अपने संदेश म...


thumb

हाईकोर्ट का फैसला: 55 पार वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का नक्सल प्रभ...

शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। हाई कोर्ट ने 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नक्सल प्रभावित और अ...


thumb

वित्त मंत्री चौधरी ने सरिया में अपेक्स बैंक का उद्घाटन किया

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, सांसद रायगढ़ लोकसभा और गणमान्य नागरिक जगन्नाथ पाणीग्राही ने फीता काटकर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक ...


thumb

ठरकी में हाथी का आतंक: घर तोड़ा, भैंसों को कुचला, गांव में दशहत...

जिले के ठरकी गांव में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। यहां उसने एक घर को तोड़ दिया और वहां बंधीं 7 भैंसों पर हमला कर 4 भैंसों को मार डाला। इस घटने के ...