कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा निवृतमान कमिश्नर धावड़े को दी गई विदाई

Posted On:- 2024-07-24




जगदलपुर (वीएनएस)। कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा स्थानांतरित कमिश्नर श्याम धावड़े को आत्मीय विदाई दी गई। इस दौरान कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में नवपदस्थ कमिश्नर बस्तर डोमनसिंह, कलेक्टर विजय दयाराम के. सहित सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उपायुक्त माधुरी सोम व बीएस सिदार तथा विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी और कमिश्नर कार्यालय परिवार के सदस्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

आरंभ में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं नवपदस्थ कमिश्नर डोमनसिंह को पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े को स्मृति चिन्ह भेंटकर नए दायित्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े ने अपने सेवाकाल में बस्तर की पदस्थापना को अविस्मरणीय निरूपित करते हुए कहा कि बस्तर से ही शासकीय सेवा आरंभ होने के फलस्वरूप यहां से जीवंत जुड़ाव है। बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों से भली-भांति परिचित होने के साथ ही यहां के लोगों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध है। इसी के फलस्वरूप बस्तर के स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने का सौभाग्य मिला और बस्तर की जनता के हितों के लिए श्रेष्ठतम कार्य करने का प्रयास किया। उन्होंने बस्तर संभाग में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय सहित जनजातीय संस्कृति के आस्था केन्द्रों देवगुड़ी-मातागुड़ी, गोटूल, मृतक स्मारक इत्यादि के संरक्षण की दिशा में किये गए सार्थक पहल को रेखांकित करते हुए कहा कि स्थानीय जनजातीय समुदाय के आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए कार्य करने की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां के लोगों की बेहतरी के लिए अथक मेहनत करने वाले अधिकारियों को बस्तर की जनता सदैव स्मरण करती है। 

निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े ने बस्तर विकास प्राधिकरण के माध्यम से बस्तर के समग्र विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों सहित जनजातीय समाज के ताना-बाना पर आधारित पुरखती कागजात एवं विभिन्न जनजातीय समाज के पुस्तकों के प्रकाशन को ऐतिहासिक पहल निरूपित किया। उन्होंने बस्तर में पदस्थ अधिकारियों को यहां की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवपदस्थ कमिश्नर डोमनसिंह ने कहा कि निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े बहुत सरल-सहज एवं अनुभवी अधिकारी हैं। यह उनकी कार्य शैली से साबित हुई है। बस्तर के हित में बेहतर काम करने के लिए उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा।

कलेक्टर विजय दयाराम के. अपनी बस्तर पदस्थापना से ही निवृतमान कमिश्नर के के साथ दीर्घानुभव को साझा करते हुए कहा कि निवृतमान कमिश्नर श्याम धावड़े ने सदैव सजगता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिससे बस्तर की जनता के लिए बेहतर से बेहतर परिणाममूलक कार्यों को धरातल पर साकार कर रहे हैं। कलेक्टर विजय ने भविष्य में निरंतर उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उन्हें नये दायित्व के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उपायुक्त माधुरी सोम एवं बीएस सिदार तथा वरिष्ठ निज सहायक हरेन्द्र जोशी ने भी निवृतमान कमिश्नर के बस्तर के सर्वांगीण विकास व बस्तर की जनता के हितों के प्रति समर्पित दायित्व को रेखांकित किया।




Related News
thumb

मेगा क्रेडिट कैम्प अब 24 को

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर ऋण वितरण एवं बैंकिंग समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन अब गुरूवार 24 अक्टू...


thumb

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो की समीक्षा बैठक

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो विकासखण्ड मोहला की समीक्षा बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मोहला-मानपुर-अं.चौकी के सभ...


thumb

जोर-शोर से शुरू हुआ सड़क मरम्मत का काम

बरसात खत्म होते ही जिले में सड़क मरम्मत का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सड़कों के मरम...


thumb

मंत्री रामविचार नेताम ने पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का कि...

छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को शासकीय पोस्ट...


thumb

केंद्रीय टीम करेगी कनकबीरा स्वास्थ्य केंद्र की मानक जांच

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में राष...


thumb

आरआई, पटवारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सक्रियता से दे योगदान :...

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज वन विभाग के ऑक्सन हॉल में जिले के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्व प्रकरण निरा...