सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू व पुनर्वास अभियान

Posted On:- 2024-07-26




सूरजपुर (वीएनएस)। सड़क व सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं प्रभावी  पुनर्वास  हेतु छ0ग0 शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना ‘‘बाल सक्षम‘‘ जारी की गयी है। जिसमें कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले में सड़क व सड़क जैसी परिस्थितियों में निवासरत बच्चों एवं मादक पदार्थाे का सेवन करने वाले बच्चों की पहचान हेतु सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं  पुनर्वास के लिए विशेष सघन अभियान 15 जुलाई से 14 अगस्त तक कार्ययोजनानुसार संचालित किया जा रहा है।

बाल सक्षम नीति अनुसार सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बालकों की श्रेणी में ऐसे बच्चे आते हैं जो सड़क जैसी परिस्थितियों में, बिना किसी सहयोग के, अकेले रहता है, सड़क जैसी परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ रहता है। और दिन में सड़क जैसी परिस्थितियों में और रात को अपने परिवार, जो पास की झुग्गी/झोपड़ियों में रहते है, के साथ घर में रहता है।

ऐसे बच्चे अपनी उत्तजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते है। इन बच्चों के चिन्हांकन, संरक्षण प्रदान किये जाने तथा उनको शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने। साथ ही उनके परिवारों को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। इन बच्चों के चिन्हांकन, संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एसओपी एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध (ज्वाइंट एक्शन प्लान) अनुसार चरणबद्ध रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिसमें बालकों का चिन्हांकन, बालकों की सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त करना, बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण इत्यादि शामिल है। 

जिलें में सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं  पुनर्वास  हेतु सभी विकासखण्ड मुख्यालय, नगरपालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र, बस स्टैण्ड, शहर के चौक चौराहे, हाई मुख्य सड़क मार्ग क्षेत्र, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर बाल सक्षम नीति के तहत हॉट स्पॉट चिन्हॉकित किया गया है। इन हॉट स्पॉट में गठित दल द्वारा जाकर सर्वेक्षण, रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिले के रामानुजनगर मुख्यालय के चौक चौराहों, बाजारों में सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इसी तरह तैयार विभागीय रोस्टर अनुसार जिले के अन्य स्थानों, बाजारों में भी सर्वेक्षण, रेस्क्यू का कार्य किया जावेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जन समुदाय से अपील की गयी है कि सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बालकों की जानकारी विभाग को देवे ताकि उस बच्चें का भविष्य सवांरा जा सके।




Related News
thumb

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय का कि...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान किया क...


thumb

संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व ...

संगीत एवं कलाधानी नगरी रायगढ़ में आज 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिन तक चलने वाले इस समारोह...


thumb

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने अपने संदेश म...


thumb

हाईकोर्ट का फैसला: 55 पार वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का नक्सल प्रभ...

शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। हाई कोर्ट ने 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नक्सल प्रभावित और अ...


thumb

वित्त मंत्री चौधरी ने सरिया में अपेक्स बैंक का उद्घाटन किया

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, सांसद रायगढ़ लोकसभा और गणमान्य नागरिक जगन्नाथ पाणीग्राही ने फीता काटकर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक ...


thumb

ठरकी में हाथी का आतंक: घर तोड़ा, भैंसों को कुचला, गांव में दशहत...

जिले के ठरकी गांव में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। यहां उसने एक घर को तोड़ दिया और वहां बंधीं 7 भैंसों पर हमला कर 4 भैंसों को मार डाला। इस घटने के ...