BREAKING:
| माओवाद के आतंक से मुक्त होने वाले पंचायत को एक करोड़ की निर्माण कार्य की तत्काल स्वीकृति मिलेगी : विजय शर्मा | आपकी भुजाओं की ताकत के कारण ही आज मैं सड़क मार्ग से बीजापुर आ पाया : डिप्टी सीएम विजय | आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ : विजय शर्मा | ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किया गया प्रोत्साहित | सीईओ ने ग्राम कसारी और सुकुलदैहान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का किया निरीक्षण | विश्व जल दिवस : जिले के ग्राम पंचायतों में जल, स्वच्छता व फसल संगोष्ठी का हुआ आयोजन | सिद्धि माता मंदिर : सन्डी बेमेतरा में पशुबलि पर रोक लगे : डॉ. दिनेश मिश्र | जिले में विश्व जल दिवस के अवसर पर जगह-जगह जल संरक्षण के लिए लिया गया सामूहिक संकल्प | अपना संपत्तिकर/समेकितकर व जलशुल्क जल्द जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें : आयुक्त | छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि बेटियों को सुरक्षित और सुखद भविष्य देना : श्याम बिहारी जायसवाल