हितग्राही मूलक योजनाओं को गांवों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें : मंत्री टंकराम वर्मा

Posted On:- 2024-09-05




नारायणपुर (वीएनएस)। प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिला पंचायत, शिक्षा, आदिवासी विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिचाई, विद्युत, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के प्रगति का समीक्षा किया। 

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के एक भी पात्र हितग्राही इस योजना सं वंचित न रहे। यह योजना सतत प्रक्रियाधीन रहेगी, यदि किसी कन्या की विवाह होने पर उनके आवेदन को प्राथमिकता से लेते हुए ऑनलाईन पंजीयन कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेते हुए कहा कि अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र प्रारंभ कराएं ताकि लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेकर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग और जनपद पंचायत विभाग के कार्याे का समीक्षा कर हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किये। 

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप अबूझमाड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन के साथ हितग्रहियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नलजल प्रधानमंत्री आवास मिल सके, जिससे क्षेत्र के विकास में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र के लोगों के हाथों में बंदूक नहीं बल्कि कलम होना चाहिए जिससे उनके भविष्य में परिवर्तन आएगी और विकास की  प्रगति बहने लगेगा। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें कि सरकार कीे जनकल्याणकारी योजनाएं जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सके। उन्होंने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिम्मेदारी के साथ शत प्रतिशत कार्यों को क्षेत्र के विकास में योगदान दें। राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि त्रुटि सुधार और सीमांकन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। 

नियद नेल्लानार के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र मोहंदी, ईरकभट्टी, मसपुर और कस्तूरमेटा में किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ सच्चिकानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम नारायणपुर वासु जैन, ओरछा अभयजीत मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

ईडी को मिली लखमा की रिमांड, शराब घोटाला मामले में चलेगी पूछताछ

बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया है।...


thumb

राज्य युवा महोत्सव में प्रथम आई जशपुर की टीम ने मुख्यमंत्री से की ...

राजधानी में आयोजित राज्य युवा महोत्सव 2024-25 में फरसाबहार विकासखंड के ग्राम बनगाँव के युवाओं ने लोक नृत्य (दलीय) में प्रथम स्थान रहे।


thumb

मुख्यमंत्री साय ने ‘स्वस्थ्य माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का किया ...

जशपुर जिले में जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त पहल से ‘स्वस्थ्य माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान की शुरुआत की गई।


thumb

भूपेश के षड्यंत्र का शिकार बने कवासी : केदार

वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कहा है कि लखमा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रों का शि...


thumb

मुख्यमंत्री साय ने एसपी शशिमोहन सिंह को एसएसपी के पद पर पदोन्नत होन...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बगिया स्थित अपने निजी निवास में जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्...


thumb

मुख्यमंत्री साय ने 1971 के युद्ध में अपनी वीरता का लोहा मनवाने वाले...

जशपुर के विकासखण्ड फरसाबहार के ग्राम पगुराबहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 9वें सशस्त्र सेना के भूतपूर्व सैनिक दिवस वेटनर डे पर सेना के वीर ज...