शेयर बाजार में में तेजी आई, सेंसेक्स चढ़ा

Posted On:- 2024-09-16




विदेशी फंड प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढ़कर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।


एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर 1% तक चढ़े

ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं एचयूएल के शेयर 2% तक टूट गए। क्षेत्रवार बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इसमें 0.76% तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी मेटल पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी के कारण 1% तक उछल गया। महाराष्ट्र में DISCOM की ओर से 6600 मेगावाट के हाइब्रिड सोलर और थर्मल पावर की आपूर्ति का ऑर्डर मिलने के बाद अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।



Related News

thumb

टारगेट 2030: विकल्प नहीं, जरूरत है ग्रीन एनर्जी

भारत ने पिछले दशक में अपनी आर्थिक मजबूती से दुनिया को चौंका दिया है। आने वाले पाँच साल महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि भारत का लक्ष्य 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉ...


thumb

भारत में मजबूत हो रही है ईएसजी लीडरशिप

पर्यावरण के अनुकूल बनने के लिए परिवर्तन करने के बढ़ते दबाव के तहत, पोर्ट अथॉरिटीज़ अब कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रभावी समाधानों की तलाश कर ...