सुपोषण योजना में बच्चों को ’’मिलेट मल्टीग्रेन’’ दलिया दिया जा रहा

Posted On:- 2024-09-19




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। जिले में कुपोषण और एनीमिया बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य में एक बड़ी समस्या रही है और मिलेट्स (मोटे अनाज) एक संपूर्ण पोषक आहार के रूप में कुपोषण और एनीमिया से बचाव हेतुसहायक सिद्ध हुआ है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और कई विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये बच्चों के शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और वे बेहतर ढंग से शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित होते हैं। 

मिलेट्स में आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ मांसपेशियों के विकास में मदद करते हैं ऊर्जा का अच्छा स्रोत होने के अलावा मिलेट्स में अधिक मात्रा में फाइबर होने के कारण यह बच्चों के पाचन तंत्र को सुधारता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है। कुपोषण की समस्या से जूझ रहे दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में, मिलेट दलिया ने बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर किया है। यह पौष्टिक दलिया बच्चों के लिए संपूर्ण आहार साबित हो रहा है, जिससे उनकी वृद्धि और विकास में सहायता मिल रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि मिलेट्स में पाए जाने वाले ’’एंटीऑक्सिडेंट्स’’ और ’’विटामिन्स’’ बच्चों की ’’इम्युनिटी’’ को मजबूत करते हैं, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।

इसके मद्देनजर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जयंत नाहटा के विशेष पहल पर सुपोषण योजना के तहत एक अनूठी पहल की गई है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ’’मिलेट मल्टीग्रेन’’ (मिलेट्स, जैसे रागी, कोदो, कोसरा, बाजरा, ज्वार आदि) से बना दलिया दिया जा रहा है। यह ’’मिलेट मल्टीग्रेन दलिया’’ नियद नेल्लानार के ग्राम गमावाड़ा एवं धुरली के आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के समय अर्थात 3 बजे के आसपास खिचड़ी या हलवा के रूप में बनाकर दिया जाता है। दोपहर 3 बजे बच्चों को ’’मिलेट मल्टीग्रेन दलिया’’ दिये जाने का मुख्य उद्देश्य इस तथ्य पर निर्धारित किया गया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र से प्राप्त गर्म भोजन व घर में मिलने वाले शाम के भोजन के बीच जो ’’न्युट्रिशनल गैप’’ अर्थात पोषण अन्तराल होता है उसे पौष्टिक आहार के माध्यम से पूर्ति किया जा सके। इससे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ने के साथ-साथ ईसीसीई गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए भी कारगर साबित हुआ है। 

यह ’’मिलेट मल्टीग्रेन’’ दलिया स्थानीय स्व सहायता समूहों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। बच्चों को मिलेटर्स दिये जाने से आंगनबाडि़यों में सुपोषण योजना को सफलता मिल रही है। मिलेट आधारित दलिया को मिड-डे मील के रूप में शामिल किया गया है। बच्चों और उनके माता-पिता से मिले सकारात्मक फीडबैक ने इस योजना की सफलता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और बच्चों में पहले की तुलना में अधिक ऊर्जा, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और शारीरिक विकास में तेजी देखी गई है। इस प्रकार ’’मिलेट मल्टीग्रेन दलिया’’ बच्चों में न केवल कुपोषण व एनीमिया में कमी लाया है बल्कि बच्चों को एक स्वस्थ और सुरक्षित परिवेश की ओर ले जाने वाला एक पूरक आहार साबित हुआ है।




Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा 19वां नेशनल जैम्बोरी

मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स संघ के संरक्षक विष्णुदेव साय से रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ...


thumb

यतियतन लाल सम्मान 2024 हेतु आवेदन 3 अक्टूबर तक

राज्य शासन ने अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र के अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयासों के लिए यतियतन लाल सम्मान वर्ष 2024 हेतु 03 अक्टूबर 202...


thumb

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की अंतिम प्रावीण्य सूची जारी कर दी है। यह सूची मण्डल की आधिकार...


thumb

पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान 2024 हेतु आवेदन 3 अक्टूबर तक

राज्य शासन ने सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान वर्ष 2024 हेतु 03 अक्टूबर 2024 शाम 5.30...


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम छरछेद की घटना में पीड़ित परिवार ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम छरछेद में हुए जघन्य हत्याकांड पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिव...


thumb

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के सहायक संपदा प्रबंधक निलंबित

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, प्रक्षेत्र-दुर्ग के सहायक संपदा प्रबंधक मुखीराम ध्रुवे को नगदी लेन-देन का मामला प्रकाश में आने पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह न...