कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा की

Posted On:- 2024-10-18




एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने के दिए निर्देश

कोण्डागांव, (वीएनएस)।  कलेक्टर  कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आज जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने इस दौरान सभी प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा समय पर उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस सेवा को बेहतर करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि तीन एएनसी चेकअप के बाद मरीज के स्वास्थ्य में कोई सुधार न हो तो उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करें, जहां मरीज की नियमित निगरानी हो।

कलेक्टर ने फैमिली प्लानिंग के लिए शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्हीएचएसएनडी शिविर के नियमित आयोजन करते हुए इसमें प्रगति लाने के लिए सभी बीएमओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन के लिए शेष नागरिकों का भी शीघ्र पंजीयन कराते हुए जिले की प्रगति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने टीबी मरीजों का चिन्हांकन कर निक्षय मित्र बनाने के साथ जिले में डायलिसिस मरीजों की स्थिति की भी जानकारी ली और कहा कि सभी बीएमओ अपने-अपने विकासखंड में डायलिसिस के मरीजों का चिन्हांकन कर पंजीयन कराएं और जिला अस्पताल में उपलब्ध डायलिसिस की सुविधा का लाभ दिलाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व प्रकरणों से संबंधित परिजन उपस्थित थे।



Related News
thumb

आधारभूत सुविधाओं का तेजी से हो रहा विकास: टंक राम वर्मा

विष्णु के सुशासन में राज्य में विकास की बयार बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पर आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य न किया जा रहा हो।


thumb

BJP का पोस्टर वॉर : 'प्रदेश म अब नई चलय कांग्रेसी गुंडा मन के राज'

छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक कार्टून पोस्टर जारी किया है।


thumb

DMF घोटाला: माया वॉरियर के बाद ईडी ने रानू साहू को भी गिरफ्तार किया...

प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर टीम ने डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस ऑफिसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है।


thumb

साधना करने के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत,2 बेहोश

सक्ति से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां साधना करने के दौरान दो सगे भाईयों की मौत हो गई


thumb

सड़क दुर्घटना में हाॅस्टल अधीक्षक की मौत

जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे।


thumb

मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे श्रोता : भक्तिमय हुआ कुरुद

शरद पूर्णिमा की पावन अवसर पर अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित