Ind Vs NZ : न्यूजीलैंड का भारत में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप

Posted On:- 2024-11-03




12 साल बाद घर में टीम इंडिया की सीरीज में हार

मुबंई (वीएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 25 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारतीय जमीन पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया।

मैच का रोमांचक सफर: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की। फिर, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई और भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि, भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और मात्र 121 रन पर ढेर हो गई, जिससे न्यूजीलैंड ने 25 रन की निर्णायक जीत दर्ज की।

भारत को घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप: भारत के घरेलू मैदान पर यह दूसरा मौका है जब उसे दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। यह भी पहली बार है कि भारत को घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक उपलब्धि: न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और वह भी क्लीन स्वीप के साथ। इस सीरीज में कप्तान केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में टॉम लाथम ने टीम की कमान संभाली और शानदार नेतृत्व का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हारने पर मजबूर किया और साथ ही भारत के घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के सिलसिले को भी तोड़ा।

न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत ने क्रिकेट जगत में एक नया अध्याय जोड़ा है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सबक बनकर उभरी है।



Related News
thumb

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम दो टेस्ट मैच खेलेंगे शमी, सैयद मुश्ताक अल...

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच में खेलना तय है।


thumb

वेस्टइंडीज में अगले साल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अगले साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी, जबक...


thumb

हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ...

इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है।


thumb

भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।


thumb

भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर जीता खिताब

अराएजीत सिंह हुंदल के चार गोलों की बदौलत भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इसी के ...


thumb

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौ...