भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच : पहले टी20 में अफ्रीका को बुरी तरह धोया

Posted On:- 2024-11-09




भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार रात डरबन में खेला गया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन का रुतबा कायम रखते हुए मेजबान टीम को 61 से मात दे दी।


टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई।


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जानिए डरबन टी20 का हाल

टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

उन्होंने 47 गेंद पर शतक ठोंका। कुल मिलाकर 50 गेंद पर 107 रन बनाकर आउट हुए। पारी में संजू सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।

संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन (18 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन (17 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) का योगदान दिया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई। कप्तान एडन मार्क्रम के रूप में उसका पहले विकेट महज 8 रन के कुल स्कोर पर गिर गया था।

इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा 25 रन क्लासन ने बनाए। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।

वहीं, आवेश खान के खाते में 2 और अर्शदीप सिंह के खाते में 1 विकेट गया। संजू सैमसन को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच चुना गया।



Related News
thumb

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम दो टेस्ट मैच खेलेंगे शमी, सैयद मुश्ताक अल...

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच में खेलना तय है।


thumb

वेस्टइंडीज में अगले साल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अगले साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी, जबक...


thumb

हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ...

इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है।


thumb

भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।


thumb

भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर जीता खिताब

अराएजीत सिंह हुंदल के चार गोलों की बदौलत भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इसी के ...


thumb

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौ...