प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया राज्योत्सव

Posted On:- 2024-11-05




शिक्षक की मृत्यु पर कार्यक्रम ग़म के साए में पूर्ण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (वीएनएस)। सारंगढ़ खेलभांठा में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगतराम पटेल के गिरने से मृत्यु होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम को सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। शिक्षक की मृत्यु पर कार्यक्रम ग़म के साए में पूर्ण हुआ।

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विभाग के स्टॉल की तारीफ की। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किए।कार्यक्रम में राज्यगीत अरपा पैरी के धार धुन पर सभी सावधान की मुद्रा में सम्मान किए। इसी प्रकार मृतक भगतराम पटेल (शिक्षक) को सभी नागरिकों ने  एक मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुख व्यक्त किया कि इस राज्योत्सव की बेला में हमने होनहार शिक्षक को खो दिया। यह राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार प्राप्त जिले के किसान, शिक्षक, छात्र, नागरिक को सम्मान किया गया।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के उपलब्धि, पुरस्कार प्राप्त कर रहे नागरिकों, योजनाओं के क्रियान्वयन से हितग्राहियों और लाभार्थियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सनम जांगड़े और सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शमशेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, जनप्रतिनिधि बैजन्ती लहरे, अजय नायक, सत्ताधारी दल के नेता अजय गोपाल, जगन्नाथ केशरवानी, श्यामसुंदर रात्रे, देवेन्द्र रात्रे, देवकुमारी, हरिनाथ खूंटे सहित बड़ी संख्या में नागरिक, पत्रकारगण, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, डीएफओ पुष्पलता टंडन, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। 




Related News
thumb

सामान्य आपत्ति के पेंशन प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और अगले महीनें तक प्रगति दिखाने के निर...


thumb

एआईसीसी महासचिव पायलट का रायपुर दौरा 6 को

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 06 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


thumb

अब वोटिंग के लिए तकलीफें हुई दूर, घर पर मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत 5 नवंबर से होम वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दल अब 85 से अधिम उम्र के बुजुर्गाें एवं दिव्यांगों के घर ...



thumb

मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभ...