अब वोटिंग के लिए तकलीफें हुई दूर, घर पर मतदान

Posted On:- 2024-11-05




बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचा मतदान दल

रायपुर (वीएनएस)। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत 5 नवंबर से होम वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दल अब 85 से अधिम उम्र के बुजुर्गाें एवं दिव्यांगों के घर पहुंचकर वोटिंग करा रहा है। होम वोटिंग 5 से 7 नवंबर तक सुविधा रहेगी।
 
मतदान रथ आज मालवीय रोड स्थित 98 वर्ष की श्रीमती विटाना गुप्ता के पहुंचा। उन्होंने अपने घर पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। श्रीमती गुप्ता बताती हैं कि वे हमेशा से निर्वाचन के दौरान मतदान करती रही है। उम्र अधिक होने की वजह से अब मतदान केंद्र तक जाने-आने में काफी दिक्कतें होती है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा काफी लाभदायी है। वे बताती है कि यह बहुत अच्छी सुविधा है कि घर पर ही वोटिंग की सुविधा मिल रही है। इससे बुजुर्गाें को भी तकलीफें नहीं होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
 
दिव्यांग मतदाता टिकरापारा निवासी हेमंत बर्छिहा ने भी अपने घर पर मतदान किया। वे बताती है कि चलने-फिरने में बहुत तकलीफें होती है। ऐसे में मतदान घर पर होना बहुत ही अच्छी बात है कि दिव्यांगों को मतदान के लिए दिक्कतें नहीं होगी। भारत निर्वाचन आयोग का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं कि घर पर ही मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। वे बताती है कि पहले निर्वाचन के दिन में मतदान केंद्र तक आने-जाने में असमर्थता होती थी, लेकिन घर पर मतदान करके बहुत खुशी मिली।

नयापारा निवासी श्रीमती रूकमणी बाई तिवारी ने भी अपने घर पर मतदान किया। वे बताती है कि उम्र अधिक होने से मतदान केंद्र में आने-जाने में दिक्कते होती थी, लेकिन घर पर आज मतदान दल पहुंचा और तत्काल मतदान सफल रूप से हो गया। इससे मुझे भी बहुत खुशी हुई। बंजारी माता चौक  निवासी 85 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता श्रीमती कमला साहू ने भी अपने घर पर ही मतदान किया।



Related News
thumb

सामान्य आपत्ति के पेंशन प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और अगले महीनें तक प्रगति दिखाने के निर...


thumb

एआईसीसी महासचिव पायलट का रायपुर दौरा 6 को

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 06 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।



thumb

मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभ...


thumb

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया राज्...

सारंगढ़ खेलभांठा में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगतराम पटेल के गिरने से मृत्यु होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्योत्सव...