उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। आज दोपहर 2.40 बजे शासकीय विश्राम गृह के सामने मेन रोड से गुजर रहे ऐसे राहगीर, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था, को सिलसिलेवार सम्मानपूर्वक रोका गया। असमंजस में पड़े राहगीरों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, फिर उन्हें गुलाब का फूल, शॉल और श्रीफल भेंट किया गया। उनकी जिज्ञासा शांत करते हुए जानकारी दी गई कि उन्हें यह सम्मान बस्तर संभाग के सम्भागायुक्त द्वारा इसलिए किया गया, क्योंकि वे अपने जीवन के प्रति जागरूक और सजग नागरिक हैं। मानव जीवन की कीमत उन्हें पता है और अपने साथ-साथ अपने परिवार के प्रति चिंतित हैं।
बस्तर सम्भाग के सम्भागायुक्त डोमन सिंह ने आज दोपहर को शासकीय विश्राम गृह के सामने मुख्यमार्ग पर यातायात पुलिस की मदद से हेलमेट पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों को आग्रहपूर्वक रूकवाया और उन्हें गुलाब का फूल, शॉल और श्रीफल भेंट किया। साथ ही उन्हें समझाइश दी कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोस, गांव, समाज और सभी लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। बाइक से ग्राम माकड़ी जा रहे राहगीर धनीराम नेताम को कमिश्नर सिंह ने रूकवाने का आग्रह किया और मौके पर ही शॉल, श्रीफल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने नेताम से पूछा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग क्यों करते हैं। इस पर नेताम ने बताया कि वह जब से बाइक चला रहे हैं तब से हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि सड़क दुर्घटना में इसकी वजह से जान बच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना हेलमेट के कभी बाइक नहीं चलाते। कमिश्नर ने उनकी सराहना करते हुए औरों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। इसके उपरांत नरहरपुर से ड्यूटी कर स्कूटी से वापस आ रहीं डॉ. मंजू सिन्हा को अनुरोध करके रूकवाया गया। पूछे जाने पर उन्होंने भी कहा कि वह पेशे से चिकित्सक हैं और उनके अस्पताल में सड़क हादसे में घायल होकर लोग अक्सर उपचार के लिए आते हैं। हेड इन्जरी वाले ज्यादातर मामलों में मरीज का बचना नामुमकिन होता है। डॉ. सिन्हा ने बताया, चूंकि वह जीवन की कीमत को समझती हैं, इसलिए वह और उनके परिजन दुपहिया वाहन चलाते वक्त हमेशा हेलमेट का उपयोग अनिवार्यतः करते हैं।
इसी तरह ग्राम सुरही से ड्यूटी कर वापस स्कूटी से लौट रहीं शिक्षिका सुमन नेताम, ग्राम पीढ़ापाल जा रहे बलराम मटियारा, नारायणपुर से कांकेर आ रहे किशोर गोरे, माकड़ी जा रहे भूतपूर्व सैनिक सुरेश जैन, जिला अस्पताल से ड्यूटी कर वापस लौट रहे डॉ. हेमंत जैन, तारसगांव लौट रहीं स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी सोरी, ग्राम लेंडारा के रत्तेसिंह भास्कर, ग्राम कन्हारपुरी जा रहे मुसाफिर भोगेन्द्र भास्कर, कांकेर से चारामा जा रहे दुपहिया चालक कीर्तिकुमार नेताम व दिनेश कुमार नाग को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए कमिश्नर सिंह, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार तथा यातायात पुलिस अधिकारियों के द्वारा शॉल, श्रीफल और फूल भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही अपने परिचितों को भी हेलमेट का उपयोग जरूर करने की समझाइश दी। विदित हो कि 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नागरिकों को यातायात पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व इसकी अनदेखी नहीं करने की अपील की जा रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...
कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...