सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार

Posted On:- 2025-01-16




सुकमा (वीएनएस)। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली वर्ष 2024 में दुलेड़ के पास पिकअप वाहन के सामान को लूटपाट कर वाहन में आग लगा कर क्षति पहुंचाने की घटना में शामिल रहे थे। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में चिंतागुफा थाना पुलिस बल एवं कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई शामिल थी।

एसपी किरण चव्हाण ने आज बुधवार को जानकारी दी है कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सली उपस्थित की सूचना पर 13 जनवरी को चिंतागुफा थाना से जिला बल एवं कैम्प मेटागुड़ा से 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु दुलेड़, मेटागुड़ा एवं एर्रनपपल्ली व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान कर ग्राम दुलेड़ के जंगल पहाड़ क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सात व्यक्तियों को पकड़ा।

पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ करने पर अपना सोड़ी हिड़मा पिता स्व. हड़मा (कृषि कमेटी सदस्य पीनाचंदा) 55 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, माड़वी चंदू पिता स्व. हड़मा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 48 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम भीमा पिता स्व. आयतू (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 50 वर्ष, निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुरबताया।अन्य पकड़े गए आरोपितों में सोड़ी सोमड़ा उर्फ सोमनाथ पिता स्व. पोज्जा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 26 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी बुधराम पिता स्व. भैस्कू (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 55 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी कोसा पिता स्व. सोड़ी पोज्जा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 34 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिड़मा पिता मड़कम मासा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 22 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं। सभी ने नक्सल संगठन में उक्त पदों पर कार्य करना बताया। आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वर्ष 2024 में कैम्प दुलेड़ के लिये जा रहे पिकअप वाहन से ले जा रहे सामान को लूटपाट कर वाहन को आगजनी कर क्षति पहुंचाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया गया।

घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध है। पकडे़ गये नक्सली घटना कारित करने के पश्चात विगत एक वर्ष से फरार चल रहे थे। उक्त नक्सली आरोपितों को 14 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



Related News
thumb

यातायात नियमों का पालन क़ो आदत में करें शुमार : कलेक्टर

पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...


thumb

बच्चों एवं महिलाओं क़ी सेहत व उत्थान पर हो पूरा जोर : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...


thumb

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 क़ो, जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में तीन ...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...


thumb

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर स...

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...


thumb

सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण क...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...