बालोद (वीएनएस)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीईओ डॉ. कन्नौजे ने 15 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 तक के समस्त अपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें ग्राम पंचायतवार तकनीकी सहायकों को आबंटित किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। जिसमें जनपद पंचायत गुण्डरदेही एवं डौण्डीलोहारा में लंबित कार्य अधिक होने पर संबंधित तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं।
सीईओ डॉ. कन्नौजे ने बैठक में कृषि एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधी कार्यों में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप व्यय किये जाने हेतु जनपद पंचायत गुण्डरदेही को विशेष रूप से प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्य लेने निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में अमृत सरोवर में स्वीकृत निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत निकासी बैठक में पारित निर्णयों पर समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत वसूली किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन निर्माण की विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण के साथ पूर्ण किये जाने तथा योजनांतर्गत संधारित की जाने वाली 07 पंजियों को अद्यतन कराने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
डॉ. कन्नौजे ने लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति होने के कारण संबंधित तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं जिससे समय पर हितग्राहियों को उसका लाभ मिल सके। बैठक में एपीओ मनरेगा, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए ई.वी.एम. मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाही विभि...
संचालक आयुष रायपुर के आदेश अनुसार जिला आयुष अधिकारी अंबिकापुर डॉक्टर शशि बाला जायसवाल एवं जिला आयुष अधिकारी सूरजपुर डॉ अबुल फैज़ के मार्गदर्शन में स...
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने आज नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत मतदान और मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था को लेकर क...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान ...
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के नेतृत्व में नगरीय निकाय के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक ...
प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार उपजेल नारायणपुर में विधिक साक्षरता शिविर एवं मा...