आरओ को दिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-02-05




सूरजपुर (वीएनएस)। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने आज नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत मतदान और मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था को लेकर क्रमवार सभी आरओ से जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन हेतु उपस्थित संबंधित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों का शब्दसः पालन करते हुए, निर्वाचन के सफल संपादन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु प्रतिदिन के कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने मतदान कराने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक प्रपत्रों को सही-सही भरने के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डेमोंस्ट्रेशन हेतु उपलब्ध ईवीएम मशीन का वृहद स्तर पर प्रदर्शन मतदाता, उम्मीदवार व राजनीतिक दल के सदस्यों के बीच हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही ताकि मतदाता व अन्य ईवीएम मशीन से भली भांति परिचित होकर अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर सके। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण समय पर करने तथा सभी तैयारियां चेकलिस्ट के अनुरूप सुनिश्चित करने के   निर्देश दिए ताकि त्रुटि की स्थिति नगण्य हो।

बैठक में मतदान एवं मतगणना दिवस पर निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ वाहन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप अंतर्गत जाबो कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के तहत सौंपे गये दायित्व अंतर्गत सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई ताकि निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा चुके  कलेक्टर ने मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने, शहरी क्षेत्र में दीवार लेखन कराने, कचरा उठाने वाले वाहनों में बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक मतपत्र, ईडीपी में गोपनीयता बरतने के निर्देश दिए। 

बैठक में मतदान दिवस के दिन हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी, किसी मतदान केन्द्र में मशीन में खराबी आने पर उसे बदलने हेतु रिजर्व मशीन की व्यवस्था, तथा मतदान दलों से वोटिंग के पश्चात मशीनों को प्राप्त करने एवं स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, सर्व आरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

यातायात नियमों का पालन क़ो आदत में करें शुमार : कलेक्टर

पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...


thumb

बच्चों एवं महिलाओं क़ी सेहत व उत्थान पर हो पूरा जोर : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...


thumb

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 क़ो, जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में तीन ...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...


thumb

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर स...

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...


thumb

सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण क...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...