प्रशासन-पत्रकारों के बीच सार्थक संवाद की दिशा में प्रेस क्लब की पहल सराहनीय: कलेक्टर

Posted On:- 2025-01-17




जिला प्रेस क्लब द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच सार्थक संवाद की दिशा में जिला पे्रस क्लब बालोद ने काफी सराहनीय पहल की है। उक्त बातें कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब की पहल से प्रशासन और पत्रकारों के बीच सार्थक संवाद किए जाने यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छी पहल है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारिता के प्रति समर्पण, सत्य और जनहित को समर्पित इस कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित जिला पे्रस क्लब बालोद के पत्रकारगण मौजूद थे।

समारोह में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से पत्रकार और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध का निर्माण होता है। जिससे जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने में हमें काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भगत ने सरगुजिया भाषा में मनमोहक गीत की प्रस्तुति भी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारों और प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित होता है। जिससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में काफी सरलता होती है। इससे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी बहुत मदद मिलती है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर और एसडीएम गुरूर प्राची ठाकुर ने समारोह में आमंत्रित करने के लिए जिला प्रेस क्लब का आभार व्यक्त किया।

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने समारोह में बताया कि जिला प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य जिले के पत्रकार साथियों को एकजुट करना तथा पत्रकार साथियों को फील्ड में आने वाली समस्या तथा उनके हितों की रक्षा करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रेस क्लब के महासचिव श्री राहुल भूतड़ा द्वारा किया गया। समारोह में जिला प्रेस क्लब द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। समारोह में जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया गया। समारोह में डीएसपी देवांश ठाकुर, जिला जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार संध्या नामदेव सहित जिला प्रेस क्लब के संरक्षक ओमप्रकाश टुवानी, सर्वश्री अफजल रिजवी, अरुण उपाध्याय, संजय दुबे, लक्ष्मीकांत बंसोड़, ओम गोलछा, विकास साहू, मंजू शर्मा, विवेक वैष्णव, नितेश वर्मा, किशोर साहू, बलराम गुप्ता, नरेश श्रीवास्तव, जगन्नाथ साहू, अनीश राजपूत, राज सोनी, गोरेलाल सोनी, परस साहू, संजय सोनी, देवेंद्र साहू, योगेश साहू, स्वाधीन जैन, सुप्रीत शर्मा, राकेश द्विवेदी, फुरकान खान, घनाराम साहू, मीनू साहू, विकास जोशी, आर के देवांगन, दुर्गाशंकर साहू, जागेश्वर सिन्हा, राजेश सोनी, सोनू ज्योति देवदास, मधु देवदास, राजेश साहू, ऋषभ सिन्हा, मनीष साहू सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। 



Related News
thumb

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवी...

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 04 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ...


thumb

शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष...

कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर...


thumb

नगरीय निकाय चुनाव : ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाह...

आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए ई.वी.एम. मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाही विभि...


thumb

स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सूरजपुर में हुआ पॉलियूटीव केयर (कारूण्या) ...

संचालक आयुष रायपुर के आदेश अनुसार जिला आयुष अधिकारी अंबिकापुर डॉक्टर शशि बाला जायसवाल एवं जिला आयुष अधिकारी सूरजपुर डॉ अबुल फैज़ के मार्गदर्शन में स...


thumb

आरओ को दिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने आज नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत मतदान और मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था को लेकर क...


thumb

नगर पंचायतों में ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदान के लिए किया जा रहा लो...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान ...