शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में होता है बच्चों का समग्र बौद्धिक विकास : कलेक्टर

Posted On:- 2025-01-17




कलेक्टर ध्रुव ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

सुकमा (वीएनएस)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करते हुए शिक्षा व्यवस्था, पेयजल सुविधा और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि शिक्षण संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के साथ ही बच्चों के समग्र मानसिक और बौद्धिक विकास का आधार होता है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष जोर देने को कहा।

कलेक्टर ध्रुव ने शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपारा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में मूलभूत व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। कक्षा में बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी पढ़ाई की स्थिति का आंकलन किया और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा में  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को डिजिटल माध्यम में सीखने का अवसर मिले। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की जानकारी ली और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्र में बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा प्रदान पर जोर दिया गया।

भेलवापाल स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने शाला त्यागी बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पालकों के साथ बैठक कर विशेष प्रयास करने को कहा। मध्यान्ह भोजन की जायजा लेते हुए, भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में किचन गार्डन शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को पोषण और पर्यावरणीय शिक्षा के साथ ही स्वच्छता के महत्व की जानकारी दिया जा सके।




Related News
thumb

यातायात नियमों का पालन क़ो आदत में करें शुमार : कलेक्टर

पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...


thumb

बच्चों एवं महिलाओं क़ी सेहत व उत्थान पर हो पूरा जोर : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...


thumb

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 क़ो, जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में तीन ...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...


thumb

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर स...

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...


thumb

सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण क...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...