कबीरधाम में 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

Posted On:- 2025-01-18




कवर्धा (वीएनएस)। राज्य सरकार की नई नक्सल पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर नक्सली दंपति ने 18 जनवरी को कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ मेस्सा बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 के डिप्टी कमांडर के पद पर था, उसकी पत्नी रोशनी उर्फ हिड़में बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 की सदस्य के रूप में कार्यरत थी और दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों ने कबीरधाम एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया और एसपी ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यधारा में लौटने के लिए उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में घोषित नई पुनर्वास नीति ने आत्मसमर्पण के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया है। रमेश उर्फ मेस्सा और उसकी पत्नी रोशनी उर्फ हिड़में, जो नक्सली संगठन के ऊंचे पदों पर थे, ने संगठन के आंतरिक संघर्ष और शोषणकारी विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। आत्मसमर्पित दंपत्ति को तत्काल प्रोत्साहन राशि, मासिक स्टाइपेंड, आवास, प्रशिक्षण, और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं।

राजनंदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा व कबीरधाम एसपी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल हुई। इसमें जिला विशेष शाखा के प्रधान आरक्षक और अन्य अधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा। यह जिले में अब तक आत्मसमर्पण करने वाले आठवें इनामी नक्सलियों का मामला है।

’रमेश उर्फ मेस्सा’ ने नक्सली संगठन में डिप्टी कमांडर के रूप में काम करते हुए कई हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया था एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल रहा वह संगठन में रहने के दौरान एस एल आर राइफल धारी रहा है। वहीं, ’रोशनी उर्फ हिड़में’ संगठन की प्रशिक्षित सदस्य थी, जो नक्सली हिंसा में सक्रिय भूमिका निभाती रही तथा संगठन में इन्सास राइफल धारी थी। इन दोनों पर थाना तरेगांव में दर्ज 2-2 नक्सल अपराध दर्ज हैं।

यह घटना छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन के नक्सलवाद के खिलाफ समर्पित प्रयासों को दर्शाती है, जो राज्य में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।



Related News
thumb

संयम की राह पर चलेंगीं डौंडीलोहारा की सीए राखी सांखला

बालोद के डौंडीलोहारा में पली-बढ़ी बेटी राखी सांखला सांसारिक जीवन त्यागकर संयम पथ पर चलने जा रहीं हैं। उन्होंने एमकॉम, सीए आईपीसीसी ग्रुप 1 की पढ़ाई...


thumb

दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी...

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को दुर्ग में गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने शनिवार क...


thumb

संयुक्त संचालक ने किया आंगनबाड़ी भवन व रेडी टू ईट गोदाम का अवलोकन

संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिलदार सिंह मरावी ने जिले में पीएमजनमन योजना के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अंतर्गत विश...


thumb

कोरबा में 24 मार्च तक चलेगा निक्षय निरामय का 100 दिवसीय पहचान-उपचार...

कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च तक निक्षय निरामय का 100 ...


thumb

डिप्टी सीएम साव ने कोरबा में भूस्वामियों को वितरित किए स्वामित्व प्...

स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को कोरबा जिले के किसानों और ग्रामीणों को स्वामित्व (प्रॉपर्टी) कार्ड का वितरण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्र...