संयम की राह पर चलेंगीं डौंडीलोहारा की सीए राखी सांखला

Posted On:- 2025-01-18




रायपुर (वीएनएस)। बालोद के डौंडीलोहारा में पली-बढ़ी बेटी राखी सांखला सांसारिक जीवन त्यागकर संयम पथ पर चलने जा रहीं हैं। उन्होंने एमकॉम, सीए आईपीसीसी ग्रुप 1 की पढ़ाई की है। आचार्य रामलाल की पावन निश्रा में संभवत: 7 फरवरी को राजस्थान में दीक्षा लेंगी। उन्होंने लगभग 200 किलोमीटर का विहार किया है। वह मुकेश ललिता सांखला की पुत्री, सर्वज्ञ सांखला की बहन हैं।

धार्मिक शिक्षा में उन्होंने आरुग्गबोहिलाभं, उन्नयन, मुमुक्षु शिविर, मोक्षार्थी शिविर, मोक्षानुभुति शिविर, आरोहणा शिविर आदि किया हैं। धार्मिक अध्ययन में उन्होंने श्रीदशवैकालिक सुत्र, श्रीउत्तराध्ययन सुत्र, श्रीनंदी सुत्र, श्रीसुखविपाक सुत्र, श्रीउववाई सुत्र की 22 गाथाएं, श्रीअनुत्तरीपपातिक सुत्र, श्रीभगवती, श्रीप्रज्ञापना सुत्र के कुछ थोकड़े, पुच्छिसुणं, कर्म प्रज्ञप्ति-1-16 लगभग आदि किया है। जैन संस्कार पाठ्यक्रम 1-4  श्रुत आरोहक 1और 2 की धार्मिक परीक्षा भी दिलाई है।

अहिंसा, अपरिग्रह संयम को समर्पित किया जीवन
वैराग्य धारण करने पर मुमुक्षु बहन राखी का कहना है कि अहिंसा, अपरिग्रह और संयम... समाज में इन्हीं तीन सिद्धांतों से शांति आ सकती है। जीवन के लिए भी यही तीन सिद्धांत लागू होते हैं। इसी पर चलकर आत्मकल्याण की ओर अग्रसर होने के लिए उन्होंने दीक्षा लेने का फैसला लिया। गुरु भगवंतों की कृपा और परिवार के सहयोग, आशीर्वाद से दीक्षा लेकर वे अपना जीवन धर्म-अध्यात्म में बिताएंगी। जीवन का वास्तविक अर्थ समझने के लिए वे दीक्षा को जरूरी मानती हैं।

जैन दादाबाड़ी में जैन समाज द्वारा अभिनन्दन समारोह
मुमुक्षु राखी सांखला सांसारिक जीवन को त्यागकर संयम के मार्ग पर अग्रसर हो रही है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा कि संयम जीवन ही मोक्ष प्राप्ति की प्रथम सीढ़ी है । मुमुक्षु के बहुमान व अनुमोदना के भावों से हमारे जीवन में भी ऐसा अवसर आने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है । 19 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , एम जी रोड में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया है । कार्यक्रम का संचालन वन्दना पारख करेगी । मुमुक्षु राखी के वीर माता पिता मुकेश ललिता सांखला का भी अभिनन्दन जैन समाज द्वारा समारोह में किया जावेगा । बहुमान समारोह में मुमुक्षु राखी सांखला का समता युवा संघ , जैन संवेदना ट्रस्ट ,  प्रेमचंद उर्मिला देवी बाफना , राजमल स्वरूप देवी पारख , प्रकाश चंद प्रेमलता बुरड़ , अनिल चंद सुशीला श्रीश्रीमाल , अशोक चंद अरुणा कोठारी , महेन्द्र मीना कोचर , कमल चंद सरोज कोठारी , हरख चंद तारा कोटड़िया , दिनेश चंद सरिता बाफना , ललित अनिता ओस्तवाल , बसंत कंचन सांखला , मनोज किरण कोठारी , कैलाश चंद प्रभा ढ़ेलडिया ,  गौतम चंद उषा पारख , सुनील निर्मला डाकलिया , सुशील रेखा बोथरा ,   संजय संगीता बुरड़ , नीतिन सारिका बाफना परिवार द्वारा संयम जीवन अनुमोदना रूपी बहुमान किया जावेगा।



Related News
thumb

दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी...

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को दुर्ग में गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने शनिवार क...


thumb

कबीरधाम में 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

राज्य सरकार की नई नक्सल पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर नक्सली दंपति ने 18 जनवरी को कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।


thumb

संयुक्त संचालक ने किया आंगनबाड़ी भवन व रेडी टू ईट गोदाम का अवलोकन

संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिलदार सिंह मरावी ने जिले में पीएमजनमन योजना के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अंतर्गत विश...


thumb

कोरबा में 24 मार्च तक चलेगा निक्षय निरामय का 100 दिवसीय पहचान-उपचार...

कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च तक निक्षय निरामय का 100 ...


thumb

डिप्टी सीएम साव ने कोरबा में भूस्वामियों को वितरित किए स्वामित्व प्...

स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को कोरबा जिले के किसानों और ग्रामीणों को स्वामित्व (प्रॉपर्टी) कार्ड का वितरण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्र...