मेरे गांव में बिजली आ गई , रात को अब मैं पढ़ाई कर सकती हूं -सुशीला ओयाम

Posted On:- 2025-01-19




नियद नेल्लानार योजना से रौशन हुआ गांव

बीजापुर (वीएनएस)।  जिले अत्यंत सुदूर एवं धुर माओवाद इलाका पेद्दागेल्लूर जहां के ग्रामीण कई दशको से बुनियादि सुविधाओं से वंचित थे बरसों तक अंधेरे के साए में रहने वाले गांवो अब सुशासन का सुर्योदय हो चुका है।

छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री के सुशासन का एक वर्ष बीजापुर जिले के सुदूर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की मुस्कान बनकर लौटी है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के परिकल्पना से बीजापुर जिले में नया सुर्याेदय हो रहा है। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना "नियद नेल्लानार" आशा विश्वास और विकास की नई इबारत लिख रही है।

नियद नेल्लानार योजना से जिले के लगभग 40 अति संवेदनशील गांवो में विकास की रफ्तार बढ़ रही है। सुरक्षा के साथ विश्वार और विकास की अवधारणा से इन गांवो में विकास को नई दिशा दिया जा रहा है। पानी, बिजली, राशन, अस्पताल, स्कूल सहित सभी बुनियादि सुविधाओं के साथ ग्रामीणों के आधार, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ा जा सके।

उसूर ब्लॉक के चिन्नागेल्लूर ग्राम पंचायत के सुदूर गांव पेद्दागेल्लूर में कई दशकों के बाद बिजली पहुंची है, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की रौशनी कई पीढ़ियों ने नही देखी थी।

बरसों से अंधेरे में रहने के आदी हो चुके ग्रामीणों के लिए बिजली आना नई सुबह की तरह है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की इस पहल से भावी पीढ़ी का भविष्य रौशन हो गया। सुदूर जंगल में बसा गांव पेद्दागुल्लूर में रात के अंधेरे में जंगली जानवर, सांप बिच्छु का खतरा बना रहता था लेकिन अब बिजली के आने से ग्रामीण भयमुक्त हो गए।

ग्रामीण सोढ़ी रामा ने बताया कि गांव में बिजली पहुंचने से गांव के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हो सकेगा। बिजली के अभाव में गांव का विकास नहीं हो पाया, अब धीरे-धीरे गांव में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

कक्षा तीसरी की छात्रा कुमारी सुशीला ओयाम बताती है कि अब वह रात को आसानी के साथ घर में पढ़ाई कर लेती है। सरकार ने गांव में बिजली दिया है मै भी अपने से पढ़ाई करके टीचर बनुंगी।

ग्रामीणों ने बताया कि पेद्दागेल्लूर के सभी घरों में 192 नग मीटर लग गया है जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के इस संवेदनशील पहल के लिए ग्रामीणों ने हृदय से आभार व्यक्त किया।



Related News
thumb

मतदान करते फोटो, वीडियो लेना और सोशल मीडिया में शेयर करना अपराध

वर्तमान में युवा और अन्य वर्ग के मतदाता, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी फोटो और वीडियो डालने की एक आदत बना रखे हैं, यह आदत यदि नि...


thumb

मतदान में दिखा मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह, शाम 4 बजे तक 72.34% मतदा...

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बेमेतरा जिले में मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। जिले भर में 10 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में सुबह ...


thumb

जिला प्रशासन की सतर्कता, कलेक्टर शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का व्...

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरे समर्पण के साथ तैनात है। आज सुबह 8 बजे से ही...


thumb

प्रेक्षक और जिला प्रशासन की सख्ती, मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन और चुनाव प्रेक्षकों द्वारा व्यापक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे सामान्...


thumb

जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के सभी 10 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए ...


thumb

प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी ने किया शासकीय कन्या शाला मतदान केंद्र का न...

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान जिले में मतदान का माहौल पूरी तरह से उत्साहपूर्ण और उमंग भरा रहा। चुनाव को लोकतंत्र का त्योहार मानते हुए आज सुबह 8 ब...