नई दिल्ली (वीएनएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 262.79 अंक उछलकर 76,882.12 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 53.15 अंकों की तेजी के साथ 23,256.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, महिंद्रा आदि में बड़ा उछाल है। वहीं जोमैटो, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कमजोरी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार की आगे की चाल डोनाल्ड ट्रंप के राष्टपति बनने के बाद उनके द्वारा जारी स्टेटमेंट पर निर्भर करेगा। विदेशी और घरेलू निवेशक इसलिए सर्तक रुख अपना रहे हैं।
सेंसेक्स 423 अंक गिरकर बंद हुआ था
वैश्विक बाजारों में कमजोरी और प्रमुख कंपनियों में बिकवाली होने से शुक्रवार 423 अंक के नुकसान में जबकि निफ्टी में 108 अंक की गिरावट में बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, बैंकों और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव के अलावा विदेशी कोषों की निकासी का सिलसिला जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। इससे बाजार में गिरावट आई थी।
छह कंपनियों का मार्केट कैप घटा था
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। सबसे ज्यादा नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक गिर गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक टूटकर बंद हुआ था।
चीन की उभरती एआई कंपनी डीपसीक के कारण सोमवार को वैश्विक शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस झटके से दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की कुल...
सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और यह नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की ओर से नया नियम जारी किया गया है, जिसमें बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को ज्यादा दिनों तक एक्टिवेट रखने...