जशपुरनगर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत मिशन अंतर्गत जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता दीदियों का सम्मान और अनुकम्पा नियुक्त पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअली तौर पर जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक रायमुनी भगत ने प्रतीकात्मक तौर पर विकासकार्यों का भूमिपूजन और स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है। इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है। स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है। हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं। इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। विष्णु के सुशासन में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
57 स्वच्छता दीदियों का विधायक ने किया सम्मान :
इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर जा कर घरेलू अपशिष्ट का उठाव करने वाली 57 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। उन्हें सम्मान स्वरूप साड़ी के साथ प्रतिदिन कलेक्शन में काम आने वाले मास्क, कोट, ग्लब्स, जूता, टोपी भी प्रदान किया गया। नगर पालिका के मोबाइल मेडिकल यूनिट को 40 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार कराने हेतु पुरुस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरित जशपुर समिति, उत्कृष्ट सेवा के लिए शैलेन्द्र पाठक,उत्कृष्ट कार्य के लिए ओमप्रकाश सिंह, कॉन्ट्रैक्टर अभय कुमार सोनी का भी विधायक द्वारा सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअली 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन :
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 15 करोड़ 42 लाख 59 हजार रुपए लगत के विकासकार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन किया, जिनमें 8.82 करोड़ रुपए लागत के सी. सी. एवं बी. टी. रोड निर्माण कार्य, 2.77 करोड़ रुपए लागत के नाली, रिटर्निंग वॉल, वॉल आर्ट एवं उन्नयन कार्य, 1.10 करोड़ रुपए लागत के लाईट कार्य, 62.63 लाख रुपए लागत के अन्य कार्य, 94.78 लाख रुपए लागत के लाईट कार्य, 19.47 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य, 66.21 लाख रुपए लागत के पार्क, तालाब, मुक्तिधाम निर्माण कार्य और 29 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में राधेश्याम राम कृष्ण कुमार राय, फैजान खान, नरेश नंदे, विक्रांत सिंह, राजेश गुप्ता, रजनी प्रधान, संतोष सिंह, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, नगर पालिका सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...
कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...