ग्राम पंचायत कोट में चुनाव बहिष्कार: किसी ने नहीं भरा नामांकन

Posted On:- 2025-02-04




कसडोल (वीएनएस)। बलौदाबाजार जिले में कसडोल जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट के निवासियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया है। यहां किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से आशू क्रेशर खदान को बंद कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अब उन्होंने चुनाव से दूरी बनाने का निर्णय लिया है।

खदान बंद कराने की मांग पर अडिग ग्रामीण
ग्राम कोट के लोग लंबे समय से इस खदान को बंद कराने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। खदान के चलते गांव में जल संकट गहरा गया है, सैकड़ों हेक्टेयर भूमि बंजर हो चुकी है, और धूल-प्रदूषण से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। नाराज ग्रामीणों ने पंचायत, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं भरा है।

जल संकट और बंजर होती जमीन से बढ़ी परेशानी
खदान की अत्यधिक गहराई के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, खदान से निकलने वाली धूल ने आसपास के गांवों—छाछी, छरछेद और देवरिकला—की उपजाऊ भूमि को भी बंजर बना दिया है।

भारी ब्लास्टिंग से घरों को खतरा
ग्रामीणों के अनुसार, खदान में होने वाली भारी ब्लास्टिंग से उनके मकानों को भी खतरा बना हुआ है। कंपन के कारण घरों में दरारें आ रही हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

प्रशासन की नाकामी, नामांकन शून्य
तहसीलदार विवेक पटेल ने पुष्टि की कि ग्राम कोट से किसी भी व्यक्ति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस विरोध को कैसे हल करेगा और क्या ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी कर पाएगा?



Related News
thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, चुनाव तैयारियों क...

आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंगलवार को धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया औ...


thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया ईवीएम के लाइव डेमो का अवलोकन

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के संजय बाजार के समीप जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्र...


thumb

घरेलू विद्युत मरम्मत व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 7 से

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए घरेलू विद्युत मरम्मत (इलेक्ट्रि्शियन) एवं मोबाई...


thumb

प्रेक्षक ने लिया निर्वाचन की तैयारियों का जायजा

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.) ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान तै...


thumb

एनडीसी के अध्ययन दल ने सिरपुर की सांस्कृतिक व वास्तु कौशल कला को देखा

क्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के श्रीलंका, मोरेक्को, नाइजेरिया, नेपाल, यूएई सहित देश के 16 सदस्यी...


thumb

मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधि...