मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी

Posted On:- 2025-02-04




महासमुंद (वीएनएस)। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए इलेक्शन रूल और ईव्हीएम डेमो संबंधी मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के 6 नगरीय निकायों के अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों के लिए 404 बैलेट यूनिट एवं 202 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध है तथा 50 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट आरक्षित किया गया है। इस बार नगरीय निकायों का निर्वाचन पारदर्शी तरीके से ईवीएम मशीन से होगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम जागरूकता के लिए प्रत्येक वार्ड और सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम मशीनों का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी कोई भी मतदाता मशीन का अवलोकन कर मॉक पोल कर सकते हैं।

मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने ईवीएम डेमो प्रदर्शन में जानकारी देते हुए बताया कि सभी नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होना है। इस बार के निर्वाचन में एम टू टाइप की मशीनें प्रयुक्त होंगी, जिसमें कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का ही प्रयोग होगा। वहीं नगर पालिका  महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक के स्थान पर दो बीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ईवीएम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के स्थानीय नगरीय निकायों के निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिस इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह बहुपद, बहुस्थान वाली ईवीएम है जिसमें एक मतदाता द्वारा दोनों पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दो बार बटन दबाकर मतदान किया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर ने कंट्रोल यूनिट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल यूनिट के चार भाग हैं जिनमें डिस्प्ले सेक्शन, कैंडिडेट सेक्शन, रिजल्ट सेक्शन एवं बैलेट सेक्शन होते हैं। इसी तरह बैलेट यूनिट के संबंध में बताया गया कि बैलेट यूनिट में 16 बटन होते है। अंतिम (क्रमांक 16) बटन एंड बटन होता है। मतगणना के लिए मतगणना कक्ष में केवल कंट्रोल यूनिट ही लाई जाएगी।

मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मतदान प्रक्रिया के संबंध में बताया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वारा मतदाता के सत्यता की पुष्टि के पश्चात मतदान अधिकारी क्रमांक-2 मतदाता रजिस्टर में सुसंगत प्रविष्टि और हस्ताक्षर लेगा। इसी प्रकार मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सीयू पर बैलेट बटन दबाकर मत जारी करेगा। जिससे वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में सीयू पर लाल बल्ब और बीयू पर हरा बल्ब जलेगा। तत्पश्चात मतदाता मतदान कर सकता है। मतदाता को अध्यक्ष पद के लिए सफेद मत लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, इसकी पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। इसी तरह पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा। जिसकी पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिसका मतलब होगा कि मतदान पूरा हुआ। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वयं डेमो करके मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने संशय को भी दूर किए।

मतदाता के लिए यह बाध्यकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतदान कर सकता है और यह भी अनिवार्य नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतदान करे। यदि कोई केवल एक पद के लिए मतदान करना चाहे तो वह ऐसा भी कर सकता है। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे या आखिरी बीयू के सबसे नीचे इण्ड बटन दबाएगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा।

यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और एण्ड बटन न दबा पाए, तब मतदान अधिकारी सीयू का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे, तब भी वह इण्ड बटन दबाकर जा सकता है।  दो पदों के लिए एक साथ मतदान होने के कारण बीयू में दो पदों के लिए मत लेबल लगे होंगे। नगरपालिका/ नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग का होगा। पार्षद पद के लिए गुलाबी रंग का होगा और इन पर निर्वाचन क्षेत्र (अर्थात वार्ड) का नाम लिखा होगा।



Related News
thumb

नामांकन के आखरी दिन कांग्रेसी नेता ने मचाया हंगामा, पुलिस ने दर्ज क...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन गौरेला में एक कांग्रेसी नेता ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे फॉर्म जमा करने का समय ख़त्म हो जाने क...


thumb

कांग्रेस में महापौर पद को लेकर सियासी ड्रामा, त्रिलोक श्रीवास को का...

महापौर पद के उम्मीदवारी चयन से लेकर नामांकन और नाम वापसी तक कांग्रेस में जमकर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। नाम वापसी के अंतिम दिन नाटकीय ढंग से द...


thumb

सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रमोशन, देखें लिस्ट...

सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। सूची में कई अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शाम...


thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, चुनाव तैयारियों क...

आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंगलवार को धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया औ...


thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया ईवीएम के लाइव डेमो का अवलोकन

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के संजय बाजार के समीप जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्र...


thumb

घरेलू विद्युत मरम्मत व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 7 से

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए घरेलू विद्युत मरम्मत (इलेक्ट्रि्शियन) एवं मोबाई...