चुनावी माहौल के बीच 35 पेटी शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Posted On:- 2025-02-04




बिलासपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसे चुनाव में खपाने की तैयारी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल का नाम सामने आया है। नितिन जायसवाल बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है। पुलिस को शक है कि इस शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था।

कैसे हुआ खुलासा?
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में "प्रहार" अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब और नशे के खिलाफ जांच शुरू की थी। इसी कड़ी में कोटा थाना पुलिस और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर दो संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली।

कार्रवाई के दौरान स्कॉर्पियो (CG 04 KJ 0913) और मारुति अर्टिगा (CG 16 CT 0649) गाड़ियों से 18 और 16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद की गई। ये शराब मध्य प्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 2.5 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी और मास्टरमाइंड का पर्दाफाश
पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया:
    शिवप्रसाद यादव (27) – चिरमिरी निवासी
    सोनू गुप्ता (30) – चिरमिरी निवासी
    दिनेश गुप्ता (33) – चिरमिरी निवासी
    दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) – चिरमिरी निवासी

पूछताछ में पता चला कि यह शराब बलौदाबाजार के नितिन जायसवाल को सप्लाई की जा रही थी, जो इस पूरे तस्करी नेटवर्क का मुख्य खरीददार था। इस जानकारी के आधार पर बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने बलौदाबाजार में दबिश देकर नितिन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।

चुनाव में इस्तेमाल की जा रही थी शराब?
गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि नितिन जायसवाल के चाचा सुरेंद्र जायसवाल बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी हैं। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब की खेप मंगाई गई थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, कोटा थाना प्रभारी राज सिंह और एसआई अजहरउद्दीन की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफलता पर टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।



Related News
thumb

कांग्रेस में महापौर पद को लेकर सियासी ड्रामा, त्रिलोक श्रीवास को का...

महापौर पद के उम्मीदवारी चयन से लेकर नामांकन और नाम वापसी तक कांग्रेस में जमकर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। नाम वापसी के अंतिम दिन नाटकीय ढंग से द...


thumb

सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रमोशन, देखें लिस्ट...

सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। सूची में कई अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शाम...


thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, चुनाव तैयारियों क...

आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंगलवार को धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया औ...


thumb

निर्वाचन आयुक्त ने किया ईवीएम के लाइव डेमो का अवलोकन

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के संजय बाजार के समीप जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्र...


thumb

घरेलू विद्युत मरम्मत व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 7 से

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए घरेलू विद्युत मरम्मत (इलेक्ट्रि्शियन) एवं मोबाई...


thumb

प्रेक्षक ने लिया निर्वाचन की तैयारियों का जायजा

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.) ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान तै...