दंतेवाड़ा (वीएनएस)। नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता न केवल मतदान के प्रति जागरूक हो रहे है बल्कि उनका कहना है कि वे पहले से अधिक आत्मविश्वास के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेेगें।
मतदान दल भी पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं को ईव्हीएम के उपयोग में किसी भी प्रकार की उलझन से बचने के लिए उन्हें सही जानकारी दे रहे है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जाबो के तहत मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने के साथ ही उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। चूंकि नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. मशीन से किया जाना है।
अतः इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज 05 फरवरी 2025 को नगर पालिका दंतेवाड़ा में साप्ताहिक बाजार व नगर पालिका ऑफिस वार्ड न० 6, नगर पालिका बचेली में साप्ताहिक बाजार, नगर पालिका किरंदूल में साप्ताहिक बाजार व रामपुर कैंप, नगर पंचायत गीदम में साप्ताहिक बाजार व फूलपदर प्रेम पारा, नगर पंचायत बारसूर में वार्ड क्रमांक 05 में शा० उचित मूल्य के दुकान के समीप, सांस्कृतिक भवन एवं वार्ड क्रमांक 10 में नया पारा, चालकी पारा एवं शहीद चौक में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) मशीन से वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदाताओं को बताया गया कि नगरीय निकायों में चुनाव के लिए ईव्हीएम. के ऊपर के हिस्से में सफेद लेबल पर अध्यक्ष के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा और निचले हिस्से पर गुलाबी लेबल पार्षद पद के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा।
मतदाता को दो बार बटन दबाकर मतदान करना होगा। एक बार अध्यक्ष पद के लिए अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने बटन को दबाकर मतदान करना होगा पुष्टि के लिये बीप की छोटी आवाज आएगी फिर दूसरी बार पार्षद पद के लिये गुलाबी लेबल में अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करेंगें। पुष्टि के लिये बीप की लंबी आवाज आएगी। इस तरह मतदान अंततः सम्पन्न होगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...
कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...