मोहला (वीएनएस)। जिला शिक्षा अधिकारी फ़त्तेराम राम कोसरिया ने आज मानपुर विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने मानपुर में संचालित बी आर सी एवं सेजेश विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शिक्षक सत्र के दौरान विकासखंड के अंतर्गत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मानपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौर से इस संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर अध्ययन सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने और सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय मानपुर पहुंचकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से अंग्रेजी माध्यम में वार्तालापकर उनके शिक्षक स्तर को परखा। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाने कहा। उन्होंने विद्यार्थियों के कक्षा में पहुंचकर शिक्षक अध्ययन और विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को परखा। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक एवं पूरा माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला के विद्यार्थियों से भेंट कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को देखते हुए आने वाले संभावित प्रश्नों की तैयारी विद्यार्थियों से अवश्य कराएं। सभी शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय आने और पूरी मन लगाकर विद्यार्थियों को अध्यापन कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने फुलकोहडो पहुंचकर शिक्षकों की उपस्थिति और अध्यापन कार्य की जानकारी ली। यहां पदस्थ शिक्षकों के द्वारा दैनिक डायरी नहीं बनाया जा रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते किया। विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा विद्यालय के कक्षा से बाहर परिसर में बैठे पाए जाने पर नाराजगी किया। इस दौरान अमिताभ वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...
कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...