कलेक्टर अग्रवाल ने विभिन्न केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Posted On:- 2025-02-05




नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में सुनिश्चित की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गरियाबंद (वीएनएस)। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन - 2025 के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। मतदान केंद्रों में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र मंगल हटरी में मतदाताओं में मतदान की महत्ता व मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जाबो गरियाबंद जागब वोटर कार्यक्रम अभियान के तहत, आम नागरिकों के लिए डेमो ईवीएम और वीवीपेट के प्रदर्शन के लिए जानकारी देने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि सभी वार्डो के सार्वजनिक स्थलों में इसका प्रदर्शन कर प्रचार प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक वोटर पहुंचकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सके। लेकिन नगर पालिका परिषद के सीएमओ एवं एआरओ गिरीश चन्द्रा द्वारा व्यवस्थित रूप से वीवीपेट एवं ईवीएम का प्रदर्शन नहीं करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

कलेक्टर अग्रवाल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के मतदान केंद्रों में पहुंकर मतदान के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि क्रियाशील रहे, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर रखने के स्थान पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्र में निकाय का नाम, वार्ड का नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय, कुल मतदाता महिला एवं पुरूष की संख्या प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन गरियाबंद के लिए मंगल भवन में बनाएं जा रहे सामग्री वितरण कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थलों पर साइनेज बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिये। साथ ही मंगल भवन में पर्याप्त मात्रा में बिजली, कुलर, टेबल सेटअप कर नम्बरिंग करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  




Related News
thumb

यातायात नियमों का पालन क़ो आदत में करें शुमार : कलेक्टर

पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2025 से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम बुधवार क़ो पुलिस कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ।...


thumb

बच्चों एवं महिलाओं क़ी सेहत व उत्थान पर हो पूरा जोर : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी नें बुधवार क़ो महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न ...


thumb

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 क़ो, जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में तीन ...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बन...


thumb

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर स...

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश...


thumb

सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण क...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्...