जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करेगा 'हमर संकल्प पत्र': भावना बोहरा

Posted On:- 2025-02-07




पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगरिय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी

कवर्धा (वीएनएस)। 11 फ़रवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को पंडरिया में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई व इंदौरी के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी कियाl “हमर संकल्प पत्र” में पंडरिया नगर पालिका तथा नगर पंचायत पांडातराई व इंदौरी में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग और क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, महिलाओं को रोजगार, व्यापारियों, शिक्षा, स्ट्रीट वेंडर्स, सड़क,बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं और प्रमुख घोषणाओं को उल्लेखित किया गया हैl

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाएं नहीं करती बल्कि संकल्प करती हैं और उस संकल्प को पूरी दृढ़ता से पूरा करती हैl हमने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के विकास और जनता की सुविधाओं एवं सुरक्षा के लिए अटल संकल्प पत्र जारी किया है और आज पंडरिया नगर पालिका और नगर पंचायत पांडातराई एवं इंदौरी के लिए जारी किया गया हमर संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही क्षेत्र के विकास को गति देने वाला हैl मैं पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ कि आपने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की आकाँक्षाओं को जाना, उसके अनुरूप इस संकल्प पत्र में उसे समाहित कियाl 11 फ़रवरी को मतदान होने हैं और 15 फ़रवरी को ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनते ही अटल संकल्प पत्र एवं हमर संकल्प पत्र में की गई घोषणाएं जनहित के लिए जारी की जाएँगीl

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया नगर में अधोसंरचना निर्माण, विकास कार्यों एवं नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए जारी हमर संकल्प पत्र में प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। मोदी की गारंटी में किये अपने संकल्पों को जिस दृढ़ता से हम पूरा कर रहें हैं निश्चित ही "अटल संकल्प पत्र" एवं पंडरिया नगर हेतु "हमर संकल्प पत्र" में किये अपने वादों को हम जन आशीर्वाद से अक्षरशः पूरा करेंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही इन संकल्पों को पूरा करेंगे। हमारा प्रमुख उद्देश्य केवल योजनाओं का निर्माण नहीं, बल्कि उन योजनाओं को साकार रूप में लागू कर, नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना और क्षेत्र में अधोसंरचना व विकास कार्यों को गति देना है। अपने संकल्पों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हम दृढ़ संकल्पित हैं। हमर संकल्प पत्र 5 वर्ष में कांग्रेस के अस्थिर और भ्रष्ट नगर सरकार की कुनीतियों व कुप्रबंधन को समाप्त कर हमारे नगर के विकास का प्रतिबिंब बनेगा। यह केवल घोषणा नही बल्कि जनसविधाओं तथा हमारे पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगर के सर्वांगीण विकास के प्रति हमारा संकल्प है।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि  जिस प्रकार मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए डबल इंजन भाजपा सरकार  ने छत्तीसगढ़ को विकास के राह पर अग्रसर किया है, हमारे यह संकल्प भी ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ जनसहयोग व समर्थन से तिगुनी रफ्तार से नगर के विकास एवं जनसविधाओं के विस्तार को पूरा करने का हमारा विजन है। हमर संकल्प पत्र में हमने पंडरिया में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग जैसे हाईटेक बस निर्माण, नगर के मुख्य मार्ग हरिनाला से लोरमी रोड को आदर्श रोड बनाएंगे। महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से महिला चौपटी एवं महिला व्यावसायिक कॉमप्लेक्स और अंबिकापुर की तर्ज पर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख स्थानों एवं चौक-चौराहों में सीसी टीवी कैमरा, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ठेला व गुमटी लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 30,000 रुपए की आर्थिक सहयता व कियोस्क आवंटित किये जाएंगे। महिलाओं के लिए नगर के प्रमुख स्थानों में स्वच्छ पिंक टॉयलेट का निर्माण, खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम, महाविद्यालय में वाईफाई और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, मितानिन बहनों के लिए ट्रेनिंग सेंटर एवं भवन का निर्माण, बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, उद्यानों का निर्माण, निशुल्क गौ-सेवा एवं मुक्तिधाम हेतु निशुल्क वाहन की सुविधा,  सभी वार्डों में सड़कों व पुल-पुलिया का निर्माण, तालाबों और प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करेंगे तथा कांग्रेस के समय नगर में हुए डीजल व जल आवर्धन घोटाले की निष्पक्ष जांच भी की जाएगी। ऐसे बहुत से संकल्प हमने किये हैं जिन्हें जनता के आशीर्वाद और सहयोग से हम जरुर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पांडातराई नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हमने पांडातराई को उप तहसील बनाने का संकल्प किया है। इसके साथ ही पंडरिया में की गई प्रमुख घोषणाओं के साथ ही पांडातराई में  महाविद्यालय जाने वाली सड़क को पक्की सड़क, नया बस स्टैंड निर्माण, वार्डवासियों के लिए पृथक सोसायटी, सर्व समाज हेतु मांगलिक भवन, स्वच्छ पेयजल के लिए पाइप लाइन का विस्तार, सुव्यवस्थित चौपाटी एवं किड्स प्ले एरिया, चारभाठा-पुद्की होते हुए दशरंगपुर (धर्सा रोड) तक सड़क का निर्माण, नयापारा में अवैध कब्ज़ा को हटाकर गार्डन निर्माण करना और भी विभिन्न घोषणाएं पांडातराई के विकास, अधोसंरचना निर्माण और जनहित के लिए हमने की है।

भावना बोहरा ने कहा कि इसके अलावा नगर पंचायत इंदौरी में भी हमने विकास कार्यों और जनसुविधाओं के लिए अपना विजन जनता के समक्ष रखा है जिसमें सबसे प्रमुख जनता की सुविधाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट नगर पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के विकास हेतु होने वाले कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। इंदौरी में यातायात व सुगम आवागमन के लिए नया बस स्टैंड बनाया जाएगा जहाँ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इंदौरी में युवाओं के बेहतर व उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय की स्थापना और वाई-फाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं तथा शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के लिए जिला सहकारी बैंक की नई शाखा, बाजारों को सुव्यवस्थित, बाबा तालाब का जीर्णोद्धार, छोटे रगरा से बहरापारा तक पक्की सड़क का निर्माण, अटल परिसर का निर्माण एवं सभी वार्डों में पक्की सड़क, बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी का निर्माण भी किया जाएगा।

पिछले एक वर्ष में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है, प्रदेश के 18 लाख परिवारों के आवास के सपनों को पूरा किया, किसानों को 2 वर्ष का बकाया धान बोनस की राशि और 3100 रुपये/ क्विंटल की दर से रिकॉर्ड धान खरीदी की गईl हमारे प्रदेश के भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा, बजट 2025-26 में मध्यमवर्गीय परिवारों को 12 लाख रुपए तक की आय में टैक्स छूट, किसान क्रेडिट योजना के तहत केसीसी ऋण सीमा को 5 लाख तक बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय भाजपा के “सबका साथ-सबका विकास” के लक्ष्य को परिलक्षित करता हैl पंडरिया नगर के लिए 10 करोड़ से अधिक, पांडातराई नगर के लिए 12 करोड़ एवं इंदौरी नगर के लिए 4 करोड़ रुपए से अधिक के अधोसंरचना निर्माण और विकास कार्यों की स्वीकृति से नगरवासियों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और इसी विश्वास एवं जनसहयोग से 15 फ़रवरी को नगरीय निकाय चुनावों के परिणामों के साथ ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनेगी और क्षेत्र का विकास भी तिगुनी रफ़्तार से होगा।

इस अवसर पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी, नगर के वरिष्ठजन, साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल व सदस्यजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Related News
thumb

बीएलओ दीपू रजक के द्वारा वार्ड क्रमांक 20 में मतदाता पर्ची का किया ...

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन, सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर रायुपर के संदर्भित पत्र के माध्यम से जिले के समस्त नगरीय निका...


thumb

शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

नगर पालिका सूरजपुर क्षेत्र अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान रैली महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंच मंदिर वार्ड कब्रिस्तानपारा से प्रा...


thumb

छात्राओं को निक्षय निरामय अभियान व सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के बार...

कलेक्टर जयवर्धन के निर्देशन में 100 दिवत्तीय निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत ग्राम कंदरई में अखिल भारतीय स्तरीय नांक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरा...


thumb

कमीशनिंग कार्य कर ईवीएम मशीनों को मतदान के लिए किया गया तैयार

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में ईवीएम...


thumb

नवोदय विद्यालय सूरजपुर के बाल सदन में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में शिक्षा के नवाचारों में अभिनव प्रयोग के अंतर्गत स्थानीय विद्यालयों को शामिल करते हुए बाल सदन प्रतियोगिता का आयो...


thumb

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को देखते हुए आज जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशन में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नाकोत्तर ...