नगरीय निकाय निर्वाचन : लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता

Posted On:- 2025-02-11




मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा

राजनांदगांव (वीएनएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लाईन लग गई थी। सभी मतदाताओं ने कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। 


महिलाओं ने मतदान के लिए विशेष रूझान दिखाया। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन सभी ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। सेल्फी जोन में फोटो खिंचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था पर्याप्त रही। नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रही। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से शाम 5 बजे तक प्राप्त अनन्तिम आकड़ों के अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75.82 रहा। जिसमें 76.77 प्रतिशत पुरूष, 74.93 प्रतिशत महिला एवं 60 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। मतगणना शनिवार 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी। मतगणना शनिवार 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने, सुगम मतदान सुनिश्चित करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने तथा निर्वाचन को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 5, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत 3 तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर अंतर्गत 1-1 आदर्श मतदान केन्द्र कुल 11 आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले के 5 नगरीय निकायों अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में 155 मतदान केन्द्रों, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में 35 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत डोंगरगांव के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत लालबहादुर नगर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों कुल 120 वार्डों में 235 मतदान केन्द्र बनाया गया था। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए निर्वाचन हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ।


विवाह रस्म के दौरान मतदान करने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन : 

नगर पंचायत डोंगरगांव के कर्मचारी केजन साहू के पुत्र दुष्यंत साहू व पुत्री डाली साहू द्वारा  विवाह के लिए हल्दी की रस्म को पूरा करते हुए सीधे मतदान केन्द्र वार्ड क्रमांक 6-सेवताटोला डोंगरगांव पहुंचकर मतदान किया।


बुजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं

85 वर्षीय मैनु बाई ने सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय नगर पालिका निगम राजनांदगांव में अपने नाती रोशन के साथ पहुंची थी। उन्होंने मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की।




Related News
thumb

समय-सीमा के प्रकरणों का निरकारण तेजी से कराएं : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा की बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की। उन्होनें समय-सीमा के तहत दर...


thumb

आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। उन्...


thumb

कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवास मित्रों को किया सम्मानित

कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो आवास मित्रों को प्रशस्ति पत्र ...


thumb

कलेक्टर जनदर्शन में 9 आवेदन प्राप्त

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुन...


thumb

कोर्ट केसेस प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से समय पर करें ...

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागों में लंबित कोर्ट केसेस प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्...


thumb

आम जनता को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित हो :...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित कराना शासन-प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शा...