CMO के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने खोला मोर्चा, लगाये गम्भीर आरोप...

Posted On:- 2025-03-12




बिलाईगढ़ (वीएनएस)। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) सुशील चौधरी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग कर काम से निकाल दिया।

स्वच्छता दीदियों की शिकायत
पीड़ित महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डॉ. वर्षा बंसल से मिलकर सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की और उन्हें पुनः ससम्मान काम पर रखने का निवेदन किया। स्वच्छता दीदियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के, कुछ कार्यों में जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाकर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। साथ ही, अब अधिकारी द्वारा किसी अन्य समूह को काम पर रखने के लिए मुनादी कराई जा रही है।

सीएमओ पर गंभीर आरोप
स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि सीएमओ ने उन्हें ‘नीच’, ‘सुअर’ और ‘गोबर’ जैसे अपमानजनक शब्द कहे और बिना किसी नोटिस के उन्हें काम से निकाल दिया। इससे सभी कर्मचारी अपमानित महसूस कर रहे हैं।

पूर्व में सीएमओ को बचा चुकी हैं स्वच्छता दीदियां
गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर में गौरव पथ निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा सीएमओ के साथ मारपीट की घटना हुई थी। उस समय स्वच्छता दीदियों ने ही उन्हें सुरक्षित उनके कार्यालय तक पहुंचाया था। लेकिन अब वही अधिकारी इन महिलाओं को दरकिनार कर किसी अन्य समूह को काम पर रखने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

एसडीएम का आश्वासन
इस मामले पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। अब देखना होगा कि इन स्वच्छता दीदियों को पुनः काम में लिया जाता है या नहीं।




Related News
thumb

पानी जीवन के लिए अनमोल, बेहतर भविष्य के लिए करें इसका संरक्षण एवं स...

चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर हर घर नल अभियान के अंतर्गत पानी की समुचित आपूर्ति की भी ...



thumb

सन्ना तहसील के 12 वीएलई को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वीएलई की होगी।


thumb

मयाली में शिव महापुराण स्थल पर पहुंच हेतु बसों के रूट में करें विस्...

जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 21 से 27 मार्च तक शिव महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ...


thumb

अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहन

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न ...


thumb

सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेण्डेन्स अनिवार्य

विलम्ब से दफ्तर आने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी। बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स के आधार पर उनका अगले महीने से वेतन निकाला जायेगा। कलेक्टर अ...